Sat. Nov 23rd, 2024

किसान विकास पत्र, टाइम डिपॉजिट और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में पैसा लगाना रहेगा FD से ज्यादा फायदेमंद, यहां समझें कितने समय में आपका पैसा हो जाएगा डबल

पोस्ट ऑफिस कई तरह की सेविंग स्कीम्स का संचालन करता है। इन स्कीम्स में किसान विकास पत्र (KVP), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) और पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट भी शामिल हैं। इन स्कीम्स की खास बात ये है कि इनमें आपका पैसा तो सुरक्षित रहता ही है साथ ही आपको बढ़िया ब्याज भी मिलता है। हम आपको इन स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं ताकि आप अपने हिसाब से सही जगह निवेश कर सकें।

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

  • पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) में निवेश पर 6.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।
  • इसमें ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है, लेकिन ब्याज की राशि निवेश की अवधि होने पर ही दी जाती है।
  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में जमा राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर छूट मिलती है।
  • एनएससी अकाउंट खुलवाने के लिए आपको न्यूनतम 100 रुपए निवेश करना होगा।
  • 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खुल सकता है।
  • आप एनएससी में कितनी भी रकम निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

कितने समय में डबल हो जाएगा पैसा?
अगर आप किसान विकास पत्र में पैसा लगाते हैं तो यह मौजूदा के 6.8 फीसदी की सलाना ब्याज दर के हिसाब से करीब 10 साल 6 महीनों में डबल हो सकता है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट योजना

  • यह एक तरह की फिक्स डिपॉजिट (एफडी) है। इसमें एक तय अवधि के लिए एकमुश्त पैसा निवेश करके आप निश्चित रिटर्न और ब्याज भुगतान का फायदा ले सकते हैं।
  • पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए 5.5 से 6.7 फीसदी तक ब्याज दर की पेशकश करता है।
  • भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 5 साल की सावधि जमा के तहत निवेश करने पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं।
  • इसमें 1000 रुपए का मिनिमम निवेश करना होता है। वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

इसमें कितने समय में पैसा हो जाएगा डबल?
इसमें अधिकतम ब्याज 6.7 फीसदी मिल रहा है ऐसे में रूल 72 के अनुसार अगर आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो पैसे को डबल होने में 10 साल 7 महीने का समय लगेगा।

किसान विकास पत्र (KVP)

  • किसान विकास पत्र (KVP) बचत स्‍कीम में फिलहाल 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
  • KVP में निवेश करने की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है। हालांकि आपका न्‍यूनतम निवेश 1000 रुपए का होना चाहिए।
  • इसमें निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है। इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है।
  • योजना में नाबालिग भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसकी देखरेख उनके पैरेंट्स को करनी होगी।
  • अगर आप अपना निवेश निकालना चाहते हैं तो आपको कम से कम 2.5 साल का इंतजार करना होगा। इसमें ढाई साल का लॉक इन पीरियड रखा गया है।
  • इसके तहत जमा राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर छूट मिलती है।

इसमें कितने समय में पैसा हो जाएगा डबल?
इसमें अधिकतम ब्याज 6.9 फीसदी मिल रहा है ऐसे में रूल 72 के अनुसार अगर आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो पैसे को डबल होने में 10 साल 4 महीने का समय लगेगा।

क्या है रुल ऑफ 72?
फाइनेंस का यह खास नियम है रुल ऑफ 72। एक्सपर्ट इसे सबसे सटीक रूल मानते हैं, जिससे यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने समय में डबल हो जाएगा। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आपने बैंक के एक खास स्कीम का चयन किया है, जहां आपको सालाना 8% ब्याज मिलता है। ऐसे में आपको रूल ऑफ 72 के तहत 72 में 8 का भाग देना होगा। 72/8= 9 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 9 साल में दोगुने हो जाएंगे।

नोट : ये एक मोटा अनुमान है क्योंकि इन स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा समय -समय पर होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *