Fri. Nov 15th, 2024

Airtel ने लॉन्च किए 2 शानदार प्लान, इसमें रोजाना 3GB तक डाटा और फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा Hotstar VIP का सब्‍सक्रिप्‍शन

Airtel ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 2 नए प्लान लॉन्च किए हैं। इस प्लान्स की कीमत 448 और 599 रुपए रखी गई है। इनमें रोजाना 3GB तक डाटा और फ्री कॉलिंग के साथ Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शो या मूवी देखने के शौकीन हैं तो ये प्लान आपने लिए सही रहेंगे।

448 रुपए वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की रहेगी। इससे रिचार्ज करने पर रोज 3 जीबी डाटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस जैसे फायदे मिलेंगे। इस पैक के साथ एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा एयरटेल थैंक्‍स बेनिफिट्स के तहत एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्‍स और विंक म्यूजिक समेत अन्‍य फायदे भी मिलेंगे।

599 रुपए का प्लान
इस प्लान में आपको 56 दिन तक रोज 2 जीबी डाटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे। इसमें भी एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्‍स और विंक म्यूजिक समेत अन्‍य फायदे मिलेंगे।

जियो के 401 रुपए वाले प्लान में मिलता है Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन
401 रुपए के 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में जियो अपने ग्राहकों को 90 जीबी डाटा ऑफर कर रही है। यानी हर रोज 3 जीबी डाटा के अलावा कुल 6 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ जियो एप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को 399 रुपए की कीमत वाला एक साल का डिज्नी+ हॉटस्टार VIP फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Disney+ Hotstar VIP में क्या है खास?
इसमें लेटेस्ट मूवी और टीवी शोज देखने को मिल सकेंगे। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड लाइव स्पोर्ट्स के साथ बहुत कुछ मिलेगा। आज कल ये बहुत ज्यादा चलन में हैं। क्योंकि लोग लॉकडाउन के कारण घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *