इंदौर स्वच्छता में चौथी बार नंबर -1:सफाई गीत सुनते ही कचरा लेकर घरों के बाहर निकले लोग, सफाईकर्मियों के सम्मान में बजाई ताली, माला पहनाकर करवाया मुंह मीठा
इंदौर के चौथी बार स्वच्छता में नंबर वन बनने पर जगह-जगह जश्न का माहौल। पूरे साल ठंड, बारिश और गर्मी में भी बिना रुके शहर को स्वच्छ रखने वालों को सम्मान किया जा रहा है। सुबह जब सफाईकर्मी कचरा लेने कॉलोनियों में पहुंचे तो लोगों ने उनके सम्मान में ताली बजाई। कई जगह उनका मुंह मीठा करवाया गया तो कई जगह शॉल श्रीफल भेंट किया गया। ऊषागंज क्षेत्र में भी स्वच्छता में चौका लगाने की खुशी में रहवासियों ने सफाई कर्मियों के लिए ताली बजाई।
विधायक शुक्ला ने भी किया सम्मान
इंदौर शहर द्वारा सफाई में चौका लगाने पर आज से 10 दिन तक लगातार विधायक संजय शुक्ला अपनी विधानसभा एक के 17 वार्डों के सफाई मित्रो का प्रतिदिन अभिनंदन करेंगे। इसी तारतम्य में शुक्रवार को वार्ड 10 और वार्ड 13 के सफाई मित्रों का अभिनंदन बाणगंगा और स्कीम 51 में पुलिस चौकी के पास किया गया। सभी सफाई मित्रों को भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, विधायक विशाल पटेल, दीपू यादव, अनिल शुक्ला, मुकेश यादव, रफीक खान, सर्वेश तिवारी, विष्णु यादव, राजेश भंडारी मौजूद थे।
सांसद ने किया सफाईकर्मियों का सम्मान
चौके की घोषणा के बाद सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर की जनता का धन्यवाद दिया और सफाईकर्मियों का सम्मान किया। सांसद ने कहा कि इंदौर की जनता और सफाईकर्मियों की वजह से ही आज इंदौर नंबर वन है। सांसद ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के पुरस्कार समारोह का लाइव प्रसारण रेसीडेंसी कोठी में सफाई मित्रों और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के साथ देखा। जैसे ही इंदौर के प्रथम आने की घोषणा हुई, वहां जश्न का माहौल था।
सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की वजह से पूरा देश साफ हो पाया है और इंदौर नम्बर वन है। सांसद ने सफाई कर्मियों के साथ ढोल पर थिरकते हुए खुशियां मनाई। सांसद ने कहा कि कोरोना के कठिन समय में ये खुशी का मौका मिला है। सांसद ने इस मौके पर लोगों ने शाम को अपने-अपने घरों पर दीपक जलाने की अपील की। सांसद ने भी राजवाड़ा पर माता अहिल्या की प्रतिमा पर दीप जलाकर धन्यवाद दिया और उनका आशीर्वाद लिया। सांसद ने कहा कि हम सब सफाई कर्मियों का अभिनन्दन करें, उन्हें उपहार दें और उनका सम्मान करें।
शाम 6 से 7 बजे तक अपने घरों में लगाए स्वच्छता का दीपक
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अपील की है कि इंदौर के जागरूक लोगों ने शहर को नगर निगम के साथ मिलकर स्वच्छ शहर बनाया है। इसके जनप्रतिनिधि, रहवासी संघ, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, शैक्षणिक संगठन, एनजीओ टीम, निगम के अधिकारी व कर्मचारी सभी बधाई के पात्र हैं। उनके सम्मान के लिए शुक्रवार शाम 6 से 7 के बीच दीपक लगाना देनी चाहिए।