Fri. Nov 15th, 2024

पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खोलने पर मिलता है बैंक से ज्यादा ब्याज, ATM और चेकबुक सहित मिलती हैं कई सुविधाएं

इन दिनों अगर आप सेविंग अकाउंट खुलवाना चाह रहे हैं और इस सोच में हैं कि किस बैंक में खाता खुलवाया जाए, तो पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाना सही रहेगा। इसमें आपको बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज तो मिलता ही है इसके साथ ही सभी बैंकिंग सुविधाएं भी मिलती हैं। हम आपको आज पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट के बारे बता रहे हैं।

मिलता है 4 फीसदी ब्याज
इस सेविंग अकाउंट के तहत आपको 4 फीसदी की दर से वार्षिक ब्याज मिलता है। 10,000 रुपए तक का ब्‍याज पूरी तरह से टैक्‍स फ्री होता है। इस अकाउंट में सिर्फ 500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना होता है। पोस्‍ट ऑफिस में आपको ATM और चेक बुक की सुविधा भी मिलती है। बचत खाते को चालू हालत में रखने के लिए 3 वित्तीय वर्षों में कम-से-कम 1 लेनदेन जरूरी है।

कौन खुलवा सकता हैं अकाउंट?
छोटे बच्चों के नाम पर भी यह अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल या उससे अधिक उम्र होने पर आप इसे खुद ऑपरेट कर सकते हैं। 2 लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। आप एक या एक से ज्यादा अकाउंट भी खोल सकते हैं।

कैसे खुलवा सकते हैं अकाउंट?
पोस्‍ट आफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए एक फार्म भरना होता है। यह फार्म पोस्‍ट ऑफिस के अलावा विभाग की साइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।इसके अलावा KYC भी जरूरी है। फार्म भर कर पोस्‍ट ऑफिस जमा करना होता है। इसके बाद पोस्ट ऑफिस आपका सेविंग अकाउंट खोल देगा।

कौन से डॉक्युमेंट हैं जरूरी?
एड्रेस प्रूफ में मतदाता कार्ड,, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली का बिल, फोन का बिल, आधार कार्ड होने चाहिए। इसके साथ लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा। अधिक जानकारी से लिए यहां क्लिक करें

कौन सा बैंक सेविंग अकाउंट पर दे रहा कितना ब्याज?

बैंक ब्याज दर (%)
इलाहाबाद बैंक 3.50
बैंक ऑफ इंडिया 3.25- 3.50
बैंक ऑफ बड़ौदा 3.00- 3.25
ऐक्सिस बैंक 3.50- 4.00
आईडीबीआई बैंक 3.50- 4.00
एचडीएफसी बैंक 3.25- 3.75
आईसीआईसीआई बैंक 3- 3.50
पंजाब नैशनल बैंक 3- 3.25
बंधन बैंक 4.00- 7.15
यस बैंक 4- 6
इंडसइंड बैंक 4- 6
SBI 2.70

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *