Fri. Nov 15th, 2024

रेडमी 9 स्मार्टफोन 8,999 रुपये में हुआ लॉन्च, Realme C12 से है सीधी टक्कर

चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने अपना नया रेडमी 9 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने रेडमी 9 के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं. रेडमी 9 स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये से शुरू है. कंपनी ने जानकारी दी है कि रेडमी 9 स्मार्टफोन 31 अगस्त से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट एमेजन इंडिया, एमआई इंडिया और एमआई होम स्टोर पर खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. रेडमी 9 स्मार्टफोन की सीधी टक्कर हाल ही में लॉन्च हुए रियलमी C12 स्मार्टफोन से होगी.

 

रेडमी 9 स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.53 इंच का एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है. रेडमी 9 की स्क्रीन में वॉटर स्टाइल नोच दिया गया है. स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा हुआ है. जिसमें प्राइमरी लैंस 13 मेगापिक्सल का है, जबकि 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

स्मार्टफोन में मीडिया टेक G35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. ग्लोबल लेवल पर कंपनी ने यह प्रोसर 9C स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया था. रेडमी 9 स्मार्टफोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा, जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये में मिलेगा. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 10W की फास्ट चार्जिंग सुविधा मिलती है.

Realme C12 से है टक्कर

रेडमी 9 स्मार्टफोन की सीधी टक्कर रियलमी C12 स्मार्टफोन से है. रियलमी C12 स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है. C12 स्मार्टफोन में 6.50 इंच का एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है. रियलमी C12 स्मार्टफोन में भी मीडियाटेक G35 प्रोसेसर मिलता है. हालांकि इस स्मार्टफोन का सिर्फ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट ही मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *