भोपाल में बस्तियां खाली कराई गईं; सड़कों पर जाम, लोग जान जोखिम में डालकर पानी से भरे अंडरब्रिज से निकल रहे, प्रशासन अलर्ट मोड पर
भोपाल में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण अब लोगों की परेशानी बढ़ने लगी हैं। भदभदा के 6 से ज्यादा गेट खुलने के बाद निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को शिफ्ट किया जाने लगा है। सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह ट्रैफिक जाम के हालात बन गए।
इधर, जहांगीर स्कूल की दीवार गिरने की सूचना प्रशासन तक पहुंची। इसके बाद निगम कमिश्नर वीएस चौधरी ने निगम के आपदा कंट्रोल रूम में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं। कर्मचारियों को भोपाल में 24 घंटे के अलर्ट पर रखा गया है। इधर, मौसम विभाग ने भोपाल में अगले 24 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
भदभदा के गेट खुलने के बाद निचली बस्तियों को खाली कराया गया।
ज्यादा बारिश से सड़क उखड़ने लगी, इससे लोगों को परेशानी हुई।
सड़कों पर पानी भरने से कई इलाकों से निकलना तक मुश्किल हो गया।