भाजपा नेताओंं ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बाेला, वसुंधरा राजे की दूरी रही चर्चा में, सोशल मीडिया और ट्वीट करके राज्य सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला
राज्य सरकार के खिलाफ बीजेपी के हल्ला बोल कार्यक्रम में प्रदेश के लगभग सभी बड़े बीजेपी नेता जुड़े। सभी नेताओं ने फेसबुक व ट्विटर के जरिए ट्वीट करके राज्य सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से लेकर सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी समेत लगभग सभी सांसदों ने फेसबुक लाइव के जरिए गहलोत सरकार की विफलताओं को गिनाया।
इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे व उनके गुट के माने जाने वाले कई नेता इस अभियान से दूर रह। बीजेपी नेताओं में इस बात काे लेकर अलग – अलग कयास लगते रहे। वसुंधरा राजे ने राज्यसभा चुनाव से लेकर सियासी संकट तक में बयानों से दूरी बनाएं रखी थी जाे काफी चर्चा में थे। हालांकि वसुंधरा राजे ने शुक्रवार काे सात ट्वीट किए लेकिन इसमें हल्ला बाेल अभियान काे जगह नहीं दी।
विराेध प्रदर्शन के लिए प्रभारी नियुक्त
बीजेपी ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत जिले में मंडल व बूथों तक विरोध प्रदर्शन के लिए सभी विधानसभा व मंडलों में प्रभारी नियुक्त किए हैं। मीडिया प्रभारी योगेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि जयपुर जिला अध्यक्ष सुनील कोठारी की अध्यक्षता में वर्चुअल मीटिंग हुई। इसमें 29 अगस्त को विधानसभा वार व 30 अगस्त को मंडल वार तैयारी बैठक की योजना तय की गई।
पूनियां ने रखी मांग- 4 महीने के बिजली के बिल माफ करे सरकार
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने शुक्रवार को कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ फेसबुक के माध्यम से हल्ला बोला। पूनियां ने ‘हल्ला बोल कार्यक्रम’ में राज्य सरकार की विफलताओं को आमजन के सामने रखा।
उन्होंने बढ़ी बिजली दरों, कोरोना कु-प्रबंधन, किसान कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता, लम्बित भर्तियां, बढ़ते अपराध, टिड्डी हमले से फसलों को हुए नुकसान व चार महीने के बिजली बिल माफ करने की मांग करते हुए विभिन्न मुद्दों को लेकर सीएम अशाेक गहलोत एवं राज्य सरकार पर निशाना साधा।
ऐसा काेई वर्ग नहीं बचा जाे सरकार के कुप्रबंधन का शिकार न हो: राठौड़
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार के 20 माह के कार्यकाल में किसान, नौजवान, मजदूर व महिला सहित ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा है जो सरकार के कुप्रबंधन व अनीतियों का शिकार न हुआ हो। अस्पतालों में आइसोलेशन व बैड के इंतजाम नहीं होने से काेराेना मरीज यातना गृह में तब्दील हो चुके क्वारंटीन सेंटरों से मजबूर होकर भाग रहे हैं। फ्यूल सरचार्ज के नाम पर 600 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार डालना गलत है।
कांग्रेस ने सत्ता के लालच में झूठे वादे किए
जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार की वादाखिलाफी से जनता परेशान है और सरकार पूरी तरह विफल है। राठौड़ ने आरोप लगाया कि पिछले विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया था कि बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे, किसानों का कर्जा माफ करेंगे, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता भी देंगे, लेकिन ये लोक लुभावने केवल जनता को गुमराह करने के लिए थे, ताकि सत्ता प्राप्त की जा सके।
आलाकमान को खुश करने के लिए सीएम करा रहे हैं विरोध प्रदर्शन : सराफ
विधायक कालीचरण सराफ ने परीक्षाओं के नाम पर सीएम अशोक गहलोत पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत कांग्रेस एंव यूथ कांग्रेस के द्वारा नीट व जेईई परीक्षाओं का विरोध करा रहे हैं, जिससे आलाकमान गांधी परिवार को खुश कर सके ।
सराफ ने कहा कि आने वाले महीने में राजस्थान में प्री डीएलएड एवं अन्य परीक्षाएं होने जा रही है ,जिसमें लाखों छात्रों की सहभागिता होगी, तो कांग्रेसी नीट – जेईई का विरोध कैसे कर सकते हैं । इससे कांग्रेस का दाेहरा चरित्र जनता के सामने आ गया है।