राजस्थान में भारी बारिश फोटोज में देखिए राजस्थान में आफत बनी बारिश, अभी 2 सितंबर तक जारी रहेगा चेतावनी
राजस्थान में मानसून सक्रिय होने से अच्छी बरसात हो रही है। प्रदेश में सोमवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में बांसवाड़ा के गढी में 132 मिमी, डूंगरपुर के नथुवापुर में 130.0 मिमी, बांसवाड़ा के दानपुर में 121 मिमी, सिरोही के शिवगंज में 98.2 मिमी, बांसवाड़ा के लोहारिया में 95.0, तथा प्रतापगढ़ के अरनोद में 91.0 मिमी बारिश हुई है। रविवार को राणाप्रताप सागर बांध, गांधी सागर बांध, काली सिंध और माही बांध से पानी छोड़ा गया। प्रदेश में मंगलवार तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। आइए फोटोज में देखते हैं राजस्थान में भारी बारिश के नजारे
जैतसर (श्रीगंगानगर)। क्षेत्र की एकमात्र बरसाती नदी घग्घर का स्टेट हाइवे 94 चेतक पुल (5 जीबी) के पास से ड्रोन से लिया गया फोटो। नदी के पानी से आसपास की राईस बेल्ट को फायदा मिलता है।
बांसवाड़ा घोड़ी तेजपुर में बूंदन नदी पर बना पुल मूसलाधार बारिश में बह गया। ऐसे में घोड़ी तेजपुर का दानपुर क्षेत्र से संपर्क कट गया।
डूंगरपुर/साबला। साबला पुल पर 20 फीट पानी आ गया, वहीं बेणेश्वर धाम एक बार फिर टापू बन गया।
बांसवाड़ा। माही बांध से पानी छोड़ने का नजारा।
बांसवाड़ा। इस सीजन में पहली बार माही बांध के गेट 6 मीटर तक खोले गए। इससे लसाड़ा पुल पर पानी आ गया और बांसवाड़ा-उदयपुर मार्ग अवरूद्ध हो गया।
रावतभाटा। गांधीसागर बांध के 16 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई।
पाली। सवंतपुरा में नदी के तेज बहाव में फंसी कार।