Fri. Nov 1st, 2024

रेलवे अफसर की बेटी को पुलिस हिरासत में घर रहने की अनुमति, पिता ने जुवेनाइल कोर्ट से अनुरोध किया था; आवास पर सिविल ड्रेस में रहेंगी महिला कर्मी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मां और भाई की हत्या मामले में जुवेनाइल कोर्ट ने आरोपी नाबालिग लड़की को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में घर में रखने के आदेश दिए हैं। यहां महिला पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में रहकर लड़की की निगरानी में रहेंगी। घटना के संबंध में लड़की के पिता ने जुवेनाइल कोर्ट से यह अनुरोध किया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। पिता का तर्क था कि डिप्रेशन के समय बेटी को इमोशनल सपोर्ट की जरूरत है।

लखनऊ में 29 अगस्त की दोपहर में गौतम पल्ली इलाके में स्थित सरकारी आवास में रेल अफसर की 15 साल की बेटी ने अपनी मां और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। वह काफी दिनों से डिप्रेशन के दौर से गुजर रही है।

पिता ने अदालत से अनुरोध किया, पुलिस ने विरोध नहीं किया
हजरतगंज के एसीपी राघवेंद्र सिंह ने कहा- ‘सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट को बताया कि यह रेयरेस्ट ऑफ रेयर कैटेगरी का केस है। इसलिए पुलिस को इस बात पर कोई आपत्ति नहीं है, यदि अदालत किशोरी के पिता के अनुरोध को मानवीय आधार पर स्वीकार करते हुए पुलिस हिरासत में उसके घर में रहने का आदेश देती है।’हालांकि, पुलिस ने आरोपी किशोरी को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के बाल मनोरोग विशेषज्ञ को भी दिखाया था। अधिकारियों ने विशेषज्ञों से किशोरी की मानसिक स्थिति को समझने के लिए सलाह ली थी। सूत्रों का कहना है कि चिकित्सकों ने भी अधिकारियों को यह मशविरा दिया था कि बच्ची को भावनात्मक सपोर्ट की जरूरत है।

पिता के साथ सहज महसूस करती है किशोरी
नाबालिग लड़की के घर पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी ने कहा- लड़की अपने पिता के साथ रहने के दौरान कम्फर्टेबल महसूस करती है। हालांकि, पिता अपनी बेटी को इस घटना के लिए जिम्मेदार नहीं मानते। वह इसके पीछे डिप्रेशन बताते हैं। किशोरी पिता के साथ रहकर अपने लिए पियानो बजाने के लिए भी कहती है।

यह है मामला
किशोरी ने शनिवार को .22 बोर की पिस्टल से 47 साल की मां और 17 साल के भाई की गोली मारकर हत्या की थी। बाद में परिजन की मौजूदगी में यह बात कबूली थी कि उसी ने ही दोनों की हत्या की। पुलिस ने जांच के दौरान यह पाया था कि किशोरी ने अपने बाथरुम के शीशे पर जैम से डिस्क्वालीफाइड ह्यूमन लिखा था। इस घटना के बाद पुलिस ने रेलवे अफसर की पत्नी और बेटे की हत्या के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *