5G की दौड़ में शामिल होगी एपल, साल के अंत तक बनाएगी ऐसे 7.5 करोड़ आईफोन, अगले महीने चार मॉडल लॉन्च कर सकती है कंपनी
टेक कंपनी एपल ने अपने सप्लायर्स से कहा है कि वह इस साल के अंत में नई एपल वॉच मॉडल, नए आईपैड एयर और एक छोटे होमपॉड के साथ कम से कम 7.5 करोड़ 5G आईफोन बनाए। कंपनी को नेक्स्ट जनरेशन आईफोन्स कि शिपमेंट, 2020 में 80 मिलियन (8 करोड़) यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद जताई है।
अगले महीने चार नए 5G मॉडल लॉन्च कर सकती है कंपनी
एपल अगले महीने 5G वायरलेस स्पीड से लैस चार नए आईफोन लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें अलग डिज़ाइन और बड़ा स्क्रीन साइज मिलेगा। ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि प्रो-डिवाइसेज की तुलना में लोअर-एंड वाले फोन जल्द ही शिपमेंट किए जाने की उम्मीद है।
अपना पहला ओवर-ईयर हेडफोन तैयार कर रही एपल
- रिपोर्ट के अनुसार, एपल ने एज-टू-एज आईपैड प्रो जैसी स्क्रीन के साथ नए आईपैड एयर बनाने पर काम कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी दो नई एपल वॉच वैरिएंट और अपने पहले ओवर-ईयर हेडफोन भी तैयार कर रही है।
- ब्लूमबर्ग ने बताया कि कंपनी बेहतर गेमिंग और अपग्रेडेड रिमोट कंट्रोल के लिए तेज प्रोसेसर के साथ एक नया एपल टीवी बॉक्स भी डेवलप कर रही है, हालांकि अगले साल तक इसका शिपमेंट नहीं किया जा सकता। हालांकि एपल ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कोई सफाई नहीं दी है।