इंडिया वाली मां’ में चिनम्मा के रोल के लिए शीन दास ने घटाया वजन!

बचपन में पहला कदम बढ़ाने से लेकर जिंदगी में एक सफल इंसान बनने तक, एक मां हमेशा अपने
बच्चों की छोटी से छोटी उपलब्धियों पर गर्व करती हैं। लेकिन क्या होता है जब आप बड़े होकर भी अपनी मां की जरूरत
महसूस करते हैं? जी हां, वो तब भी हमेशा आपके लिए मौजूद रहती हैं। सोनी टीवी का नया शो ‘इंडिया वाली मां’ बड़ी
खूबसूरती से यह दिखाता है कि अपनी मां की जरूरत महसूस करने के लिए आप कभी बड़े नहीं होते और जिंदगी के किसी
भी मोड़ पर उनकी मदद ले सकते हैं। अब दर्शकों को एक बार फिर 'इंडिया वाली मां' में अक्षय म्हात्रे और शीन दास की पॉपुलर ऑन-स्क्रीन जोड़ी को देखने का बेसब्री से इंतजार है।
इस शो में चिनम्मा का रोल निभा रहीं शीन दास ने अपने रोल के लिए काफी पसीना बहाया है। इस रोल में फिट दिखने के
लिए उन्होंने अपना कुछ किलो वजन भी घटाया है। इस बारे में बताते हुए शीन ने कहा, “लॉकडाउन के दौरान घर पर रहते
हुए मैंने अपने और अपनी मां के हाथ से बने काफी पकवान खाए, जिससे मेरा वजन बढ़ गया था। लेकिन जब मुझे दोबारा
शूटिंग शुरू करने के बारे में बताया गया, तो मैंने स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की और सिर्फ हेल्दी खाना शुरु कर दिया। इसका
नतीजा यह हुआ कि पिछले कुछ हफ्तों में ही मैंने अपना वजन 8 किलो तक कम कर लिया है। मैं सुबह जल्दी उठ जाती हूं
और काफी जॉगिंग करती हूं, साथ ही अपनी फिजिकल स्ट्रैंथ पर बहुत मेहनत करती हूं।”
उन्होंने आगे बताया, “मैं अपने काम के प्रति समर्पित हूं और मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे चिन्नम्मा का रोल निभाने का
मौका मिला, जो एक आत्मनिर्भर और बेफिक्र लड़की है और उसने अमेरिकी जीवनशैली को अपनाया है। अब मुझे अपने
रोल को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने का बेसब्री से इंतजार है।”
‘इंडिया वाली मां’ में शीन दास को देखिए चिन्नम्मा के रोल में, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे, सिर्फ सोनी
एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।