Fri. Nov 1st, 2024

जांच में नया खुलासा, क्वालिटी कंट्रोलर की नियुक्ति सिक्योरिटी एजेंसी की सिफारिश पर हुई थी

चावल घाेटाले की प्रारंभिक जांच में ईओडब्ल्यू को पता चला है कि जिस क्वालिटी कंट्रोलर को गरीबों को बांटने वाले चावल की गुणवत्ता जांचने की जिम्मेदारी है, उसकी नियुक्ति सिक्योरिटी एजेंसी की सिफारिश पर की गई थी। जांच एजेंसी की जबलपुर विंग के प्रभारी देवेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि बालाघाट और मंडला से क्वालिटी कंट्रोलर की नियुक्ति से संबंधित एक पत्र मिला है। जो 15 जून 2019 को कृष्णा सिक्योरिटी एजेंसी ने मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज काॅर्पोरेशन लिमिटेड बालाघाट को लिखा गया था।

इसमें कहा गया है कि 2 क्वालिटी कंट्रोलर असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति के लिए आरके बैरागी और लोचन सिंह टेंम्भरे को भेज रहे हैं। कृपया इनकी उपस्थिति दर्ज करने की अनुमति दें। यह पत्र लिखे जाने के बाद सप्ताह भर में ही चावल की गुणवत्ता परीक्षण के लिए 6 गुणवत्ता निरीक्षकों आरके बैरागी, लोचन सिंह टेंम्भरे, मुकेश कन्हेरिया, नागेश उपाध्याय, राकेश सेन और प्रेमनारायण दुबे की नियुक्ति के आदेश जारी कर कार्य आवंटित कर दिया गया। हालांकि ये सभी नियुक्तियां संविदा आधार पर की गई थीं।

स्थाई क्वालिटी कंट्रोलर ही नहीं
जांच में यह भी पता चला है कि खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम मुख्यालय से लेकर जिलों में स्थायी क्वालिटी कंट्रोलर ही नहीं है। इनमें जीएम, डीजीएम, एजीएम, मैनेजर और वरिष्ठ सहायकों के पदों पर दक्ष क्वालिटी कंट्रोलर नहीं है।

रीवा में पहले ही रिजेक्टर कराया 55 हजार क्विंटल चावल
मंगलवार को रीबा पहुंची केंद्रीय टीम को कुछ अजब सी स्थिति ही देखने को मिली। रीवा में दो दिन पहले ही स्थानीय क्वालिटी कंट्रोलर द्वारा चावल को रिजेक्ट कर अनुपयोगी बता दिया गया। पीटीएस के बाद सिरमौर के भेड़रहा गोदाम में भी यही हुआ। केंद्रीय टीम चावल का सैंपल लेने पहुंची। लेकिन दो दिन पूर्व ही इस गोदाम का लगभग 25 हजार क्विंटल चावल रिजेक्ट कर दिया गया। दरअसल केंद्रीय टीम चावल के उस स्टेग का सैंपल नहीं लेती, जिस स्टेग का चावल रिजेक्ट कर दिया जाता है। इस तरीके से जिले में करीब 55 हजार क्विंटल चावल रिजेक्ट कराया जा चुका है।

नया खेल : खराब चावल होगा वापस
जबलपुर में चावल घोटाले में नया खेल शुरू हो गया है। नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक अरविंद जैन ने बताया कि जबलपुर जिले में जो गोदाम सील किए थे, उनका 30 हजार क्विं. घटिया चावल मिलर्स को वापस करेंगे। प्रक्रिया एक-दो दिन में शुरू होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *