Fri. Nov 1st, 2024

‘बंटी और बबली 2’:कोरोना काल में सभी सुरक्षा इंतजामों के बीच पूरी हुई फिल्म की शूटिंग, सैफ अली खान बोले- सेट पर घर से ज्यादा सुरक्षित महसूस हुआ

कोरोना के माहौल के बीच हाल ही में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ ने ‘बंटी और बबली 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है। हालांकि ये काम आउटडोर की बजाय इनडोर यानी स्‍टूडियो के अंदर पूरा हुआ।

कोरोना के माहौल में हुई शूटिंग के लिए यशराज फिल्म्स ने सेट सभी तरह के सुरक्षा उपायों का पालन सुनिश्चित किया था। प्रोडक्शन हाउस ने वहां मौजूद हर सदस्य की जांच करवाने के साथ ही सेट पर मेडिकल स्टाफ का इंतजाम भी करवा रखा था। इसके अलावा टीम ने पूरी कास्ट और क्रू को शूट से पहले क्वारैंटाइन की प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश दिए थे, ताकि सेट हर किसी के लिए सुरक्षित बना रहे।

डायरेक्टर बोले- हर मेंबर का कोरोना टेस्ट हुआ था

कोरोना काल का शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर करते हुए फिल्म के डायरेक्टर वरुण शर्मा ने बताया, ‘हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित उपाय किए कि हमें शूटिंग का सुरक्षित वातावरण मिले। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ‘बंटी और बबली 2′ के सेट पर कोई भी अनपेक्षित घटना नहीं हुई। कलाकारों सहित पूरे क्रू मेंबर्स का शूट से पहले कोरोना टेस्ट कराया गया, उसके बाद क्रू को होटल में क्वारैंटाइन किया गया, ताकि वो सुरक्षित रहें और उन तक वायरस न पहुंच सके।’

‘कलाकार होम क्वारैंटाइन में रहे और शूट के दौरान किसी से भी नहीं मिले। होटल से सेट तक क्रू के सदस्यों की आवागमन की व्यवस्था भी YRF द्वारा की गई थी। इन कारों के ड्राइवर्स की भी जांच करके उन्हें क्रू के साथ क्वारैंटाइन किया गया। हमने सुरक्षा के सर्वोच्च उपायों का पालन करते हुए काम किया। मुझे खुशी है कि यह सब ठीक तरह से हुआ और इससे पूरे फिल्म उद्योग को शूट पर वापसी करने की हिम्मत मिलेगी।’

सैफ ने कहा- सेट पर घर से ज्यादा सुरक्षित माहौल था

सैफ अली खान ने कहा, ‘हमें सेट पर बहुत मजा आया। यशराज ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। यह बहुत संवेदनशील समय है और जोखिम को देखते हुए कलाकारों, निर्माता, क्रू एवं हर किसी को अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत थी। हमें शूटिंग का सबसे अच्छा अनुभव मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए किए गए उपायों को देखकर हम हैरान थे। हमें यहां पर घर से भी ज्यादा सुरक्षित महसूस हुआ।’ ‘मुझे उम्मीद है कि उद्योग में हर कोई उतना ही सतर्क होगा, जितने सतर्क आदित्य चोपड़ा हैं। जब पूरी टीम सेट पर आई, तो हम आश्वस्त थे कि वायरस से हमें कोई नुकसान नहीं होगा। यह बहुत सुकून भरा अहसास था। इसलिए शूट करने में बहुत मजा आया। हमारी टीम कई महीनों के बाद मिल रही थी। इसलिए एक-दूसरे से मिलने, मजे करने और शूट करने का यह समय बहुत अच्छा गुजरा।’

रानी मुखर्जी ने भी इंतजामों की तारीफ की

रानी मुखर्जी के मुताबिक, ‘हमने महामारी के बीच यह सीक्वेंस शूट किया, क्योंकि हमें सेट पर बहुत सुरक्षित महसूस कराया गया। शूटिंग का सुगम व सुकून भरा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण था। हमें एक-दूसरे के साथ शूटिंग करने में बहुत मजा आया। महामारी से पहले शूट करने की हमारी कई पुरानी यादें ताजा हो गईं और पूरी टीम खुशी से झूम उठी।’

सिद्धांत बोले- वापसी का अनुभव बेहतरीन रहा

सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपना अनुभव बताते हुए कहा, ‘शूट के लिए सेट पर वापसी का अनुभव शानदार था। मुझे अपनी ‘BB-2’ टीम बहुत पसंद है। मैं पूरी टीम से मिलने के लिए एक्साइटेड था। महामारी से पहले हमें शूटिंग में बहुत मजा आ रहा था। उसके बाद ना तो हम शूट कर सकते थे और ना ही एक-दूसरे से मिल सकते थे। मुझे शरवरी, सैफ सर, रानी मैडम और फिल्म की पूरी टीम से फिर से मिलकर बहुत अच्छा लगा। यह टीम खास है और हमें ‘BB-2′ की शूटिंग पूरी करने का सबसे अच्छा अनुभव मिला।’

शरवरी बोलीं- यहां सबके लिए पुख्ता इंतजाम थे

शरवरी ने बताया, ‘हमें एक मजेदार सॉन्ग सीक्वेंस की शूटिंग पूरी करनी थी और पूरी टीम से मिलने का सबसे अच्छा तरीका भी यही था कि हम ढेर सारे उत्साह, खुशी और पागलपंती के साथ धमाल करते हुए एक-दूसरे से मिलें। इतनी बड़ी क्रू में भी हमें शूटिंग का बहुत सुरक्षित अनुभव मिला। हमने हर किसी को सुरक्षित रखने के लिए सभी उपाय किए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *