जून टर्म- एंड एग्जाम के लिए यूनिवर्सिटी ने जारी किया एडमिट कार्ड, 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच होगा परीक्षा का आयोजन
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने विभिन्न ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और अन्य कोर्सेस के लिए जून 2020 में टर्म- एंड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जून टर्म- एंड एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कोरोना के कारण स्थगित हुई परीक्षा का आयोजन 17 सितंबर से किया जाएगा।
2 सितंबर को जारी हुई डेटशीट
इससे पहले, इग्नू ने इस महीने की शुरूआत में ही 2 सितंबर को जून 2020 टीईई के लिए डेटशीट जारी कर दी थी। इग्नू जून टीईई 2020 डेटशीट के मुताबिक विभिन्न कोर्सेस के लिए एग्जाम 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2020 के बीच आयोजित किया जाएगा। परीक्षार्थियों को जून टर्म एंड एग्जाम के दौरान यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा।
ऐसे करें डाउनलोड एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
- अब नया पेज खुलने पर अपना एनरोलमेंट नंबर और कोर्स का कोड सिलेक्ट करें।
- सभी जानकारी सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- एडमिट कार्ड का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी को सेव कर लें।