Mon. Apr 28th, 2025

सितंबर ऑफर:सस्ती अल्टो से लेकर प्रीमियम टोयोटा ग्लैंजा तक, इस महीने इन 10 हैचबैक पर मिल रहा है 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, देखें आपके बजट में कौन सी

लॉकडाउन खुलने के बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेजी से रिकवरी कर रही है। फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए वाहन निर्माता अपनी कारों पर बेहतरीन डिस्काउंट और डील्स ऑफर कर रहे हैं। अगर आप इस महीने नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हमने एंट्री लेवल अल्टो से लेकर प्रीमियम टोयोटा ग्लैंजा तक 10 ऐसी हैचबैक की लिस्ट तैयार की है, जिन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है…देखें लिस्ट

1. हुंडई ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand i10)
शुरुआती कीमत: 5.90 लाख रुपए
कुल डिस्काउंट: 60 हजार रुपए तक

नेक्स्ट जनरेशन i10 (ग्रैंड i10 NIOS) के लॉन्च होने के बाद भी, पिछली जनरेशन का मॉडल अभी भी भारतीय बाजार में बेचा जा रहा है। हुंडई इस महीने इस पर 40 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

2. हुंडई एलीट i20 (Hyundai Elite i20)
शुरुआती कीमत: 6.50 लाख रुपए
कुल डिस्काउंट: 60 हजार रुपए तक

कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई जल्द ही भारत में नेक्स्ट जनरेशन i20 पेश करेगी। कंपनी एलीट i20 के पिछले जनरेशन मॉडल पर बेहतरीन डिस्काउंट और डील पेश कर रही है। इस महीने एलीट i20 के ‘स्पोर्ट्स’ (Sportz) ट्रिम पर 35 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

3. फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo)
शुरुआती कीमत: 5,87,500 रुपए
कुल डिस्काउंट: 53500 रुपए तक

फॉक्सवैगन पोलो पर भी कंपनी पर्याप्त डिस्काउंट दे रही है, लेकिन अलग-अलग ट्रिम लेवल के लिए यह अलग है, और सिर्फ मैनुअल वैरिएंट पर ही लागू है। बेस ‘ट्रेंडलाइन’ पर 28500 रुपए, मिड-लेवल ‘कम्फर्टलाइन प्लस’ पर 23 हजार रुपए और टॉप-स्पेक ‘हाईलाइन’ पर 19500 रुपए का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा, कंपनी अपने पोटेंशियल कस्टमर्स को 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।

4. मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis)
शुरुआती कीमत: 4.89 लाख रुपए
कुल डिस्काउंट: 45 हजार रुपए तक

मारुति सुजुकी इग्निस के ‘सिग्मा’ ट्रिम पर 25 हजार रुपए, ‘डेल्टा’ और ‘अल्फा’ ट्रिम्स पर 20 हजार रुपए जबकि टॉप ‘जेटा’ ट्रिम पर 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा सभी ट्रिम लेवल पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

5. मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)
शुरुआती कीमत: 4.41 लाख रुपए
कुल डिस्काउंट: 50 हजार रुपए तक

मारुति सुजुकी, सेलेरियो के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल पर तेजी से काम कर रही है, जिसकी आने वाले महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी ऑनगोइंग मॉडल पर 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

6. डटसन गो (Datsun Go)
शुरुआती कीमत: 3.99 लाख रुपए
कुल डिस्काउंट: 47 हजार रुपए तक

डटसन द्वारा गो हैचबैक पर 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 7 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मुहैया करा रही है। यानी गो हैचबैक खरीदने पर कुल 47 हजार रुपए तक की बचत हो सकती है। डीलर-लेवल के बहुत सारे डिस्काउंट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, इन्हें बारे में जानकारी लेने के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें।

7. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)
शुरुआती कीमत: 3.70 लाख रुपए
कुल डिस्काउंट: 45 हजार रुपए तक

मारुति की माइक्रो-एसयूवी बाजार में सबसे अनोखी दिखने वाली कार में से एक है। इसमें एक बॉक्सी और एसयूवी जैसा डिजाइन दिया गया है, जो अंदर से काफी स्पेशियस है। यह बेहद किफायती है और भारत में काफी बिक रही है। बिक्री को बढ़ाने के लिए मारुति इस पर 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 5 हजार रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है।

8. मारुति सुजुकी अल्टो (Maruti Suzuki Alto)
शुरुआती कीमत: 2.94 लाख रुपए
कुल डिस्काउंट: 38 हजार रुपए तक

मारुति सुजुकी ऑल्टो भारत में अब तक का सबसे अधिक बिकने वाला हैचबैक है। यह हैचबैक बेहद सस्ती होने के साथ फ्यूल एफिशिएंट भी है। मारुति सुजुकी इस पर 18 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

9. टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza)
शुरुआती कीमत: 7.01 लाख रुपए
कुल डिस्काउंट: 35 हजार

टोयोटा भी मारुति सुजुकी बलेनो पर बेस्ड ग्लैंजा पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ग्लैंजा पर 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। टोयोटा 15 हजार रुपए लॉयल्टी बोनस भी ऑफर कर रही है। ऐसे कस्टमर्स जिन्हें लॉयल्टी बोनस नहीं मिल रहा है या जो लॉयल्टी बोनस का लाभ नहीं उठाना चाहते हैं, उनके लिए 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध कराया जा रहा है।

10. टाटा टियागो (Tata Tiago)
शुरुआती कीमत: 4.69 लाख रुपए
कुल डिस्काउंट: 32 हजार रुपए तक

टियागो वर्तमान में टाटा लाइनअप में सबसे किफायती कार है और कार निर्माता इस पर कुछ बेहतरीन ऑफर दे रही है, जिससे ग्राहकों को और ज्यादा आकर्षित किया जा सके। इसमें 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 7 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

मॉडल वाइस डिस्काउंट डिटेल
मॉडल शुरुआती कीमत कुल डिस्काउंट
1. हुंडई ग्रैंड आई10 5.90 लाख रु. 60 हजार रु. तक
2. हुंडई एलीट i20 6.50 लाख रु. 60 हजार रु. तक
3. फॉक्सवैगन पोलो 5.87 लाख रु. 53,500 रु. तक
4. मारुति सुजुकी इग्निस 4.89 लाख रु. 45 हजार रु. तक
5. मारुति सुजुकी सेलेरियो 4.41 लाख रु. 50 हजार रु. तक
6. डटसन गो 3.99 लाख रु. 47 हजार रु. तक
7. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 3.70 लाख रु. 45 हजार रु. तक
8. मारुति सुजुकी अल्टो 2.94 लाख रु. 38 हजार रु. तक
9. टोयोटा ग्लैंजा 7.01 लाख रु. 35 हजार रु. तक
10. टाटा टियागो 4.69 लाख रु. 32 हजार रु. तक

नोट: सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं। अलग-अलग शहर में यह अलग हो सकती है। ऐसे में अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क कर कीमत और ऑफर के बारे में सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *