Fri. Nov 1st, 2024

डेलीहंट ने लॉन्च किया ‘जोश'- गर्व के साथ मेड इन इंडिया: भारत का सबसे तेज़ी से बढ़ता व सबसे दिलचस्प शॉर्ट-वीडियो ऐप जिसके 2.3 करोड़ डेली ऐक्टिव यूज़र्स जो रोज़ाना 21 मिनट ऐप पर बिताते हैं

भारत के 1 स्थानीय भाषा कंटेंट डिस्कवरी प्लेटफॉर्म डेलीहंट ने आज अपने मेड इन इंडिया शॉर्ट वीडियो ऐप जोश को आधिकारिक रूप से लॉन्च करने की घोषणा की। बीटा चरण में शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त करने वाला जोश भारत के लिए डेलीहंट की श्रद्धांजलि है जो इसकी रचनात्मकता खूबसूरती और विविधता का जश्न मनाता है। बीटा चरण के पिछले 45 दिन के दौरान जोश के आंकड़े बेहद विस्फोटक रहे हैं: 200 से अधिक ए-रेटेड एक्सक्लूसिव क्रिएटर्स, 4 मेगा म्यूज़िक लेबल्स,
50 मिलियन+ डाउनलोड्स, प्रतिदिन 1 अरब+ वीडियो प्लेज़, 23 मिलियन+ डेली ऐक्टिव यूज़र्स (डीएयू), प्रति डीएयू रोज़ाना 21 मिनट+ के समय और 5 मिलियन से अधि​क यूज़र जेनरेटेड कंटेंट (यूजीसी) कंटेंट​ क्रिएटर्स जोड़े हैं प्लेटफॉर्म का पहला चैलेंज #JoshMeinAajaa इसकी बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है। इसके लॉन्च होने के 96 घंटे के भीतर ही 200 शीर्ष क्रिएटर्स इस प्लेटफॉर्म पर आ गए और अब वायरल हो चुके जोश ऐंथम'' पर परफॉर्म किया। इस ऐंथम को कंपोज़ किया है क्लिंटन सिरिजेओ ने जबकि इसे लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने। इस चैलेंज को 953 मिलियन वीडियो व्यूज़, 269.1 मिलियन हाट्स/लाइक्स और 3.07 लाख यूजीसी वीडियो अपलोड्स मिले।

डेलीहंट के सह-संस्थापक उमंग बेदी ने बताया, जोश देश के सबसे बेहतरीन क्रिएटरों, सबसे बड़े म्यूज़िक लेबल्स, सबसे हॉट एंटरटेनमेंट फॉर्मेट, अतुलनीय यूज़र जनसांख्यिकी परिस्थितियों और सबसे बड़े स्थानीय भाषा प्लेटफॉर्म का महागठबंधन है! यह वास्तव में भारत में, भारत के लिए और 10 भारतीय भाषाओं में भारत में पेश किया गया शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है। हम इसे मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखकर बेहद अभिभूत हैं

डेलीहंट के संस्थापक वीरेंद्र गुप्ता ने बताया,;जोश हमारे तीन बड़े वादों की अभिव्यक्ति है। पहला डिजिटल भारत और आत्मनिर्भर भारत की पहलों में अपनी भूमिका निभाना। दूसरा, देश के हर कोने में मौजूद प्रतिभाशाली क्रिएटर्स बड़े व स्वदेशी पारिस्थितिकी को सशक्त बनाना। तीसरा, भारत की समृद्ध

धरोहर और संस्कृति को बढ़ावा देकर इसे और बड़ा बनाना। जोश जैसे प्लेटफॉर्म की सफलता भारत की
सफलता है।
क्रिएटर- प्राथमिक, उपभोक्ता- केंद्रित और कंटेंट-अग्रणी:
इसमें कोई शक नहीं है कि यह प्रशंसकों का लोकप्रिय ऐप है और अब इस प्लेटफॉर्म पर 200 से अधिक
एक्सक्लूसिव क्रिएटर्स मौजूद हैं जिनमें भारत के सबसे बड़े नाम जैसे फैसल शेख (फैसू) और उनकी
टीम 07 के साथी, समीक्षा सूद और उनके तीन तिगाड़ा साथी, भाविन भानुशाली और विशाल पांडेय
व अदनान शेख शामिल हैं। अपनी पेशकश के अनुसार ही इस सूची में बेहद प्रतिभाशाली कलाकार
शामिल हैं जो वास्तविक रूप से और पूरी तरह भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं।

रचनात्मकता के पागलपन के साथ संगीत की ताकत लाते हुए जोश ने टी-सीरीज़, सोनी, ज़ी म्यूज़िक और
डिवो म्यूज़िक जैसे भारत के सबसे बड़े म्यूज़िक लेबल्स के साथ साझेदारी की घोषणा की है जिससे यूज़र्स
को देश के सभी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी म्यूज़िक लाइब्रेरी मिलेगी।

टी-सीरीज़ के मैनेजिंग डायरेक्‍टर भूषण कुमार ने कहा, संगीत हमेशा से समाजों को आपस में जोड़ने वाली कड़ी की तरह रहा है और ऐसा ही रहेगा। टी-सीरीज़ में हम जोश के साथ जुड़कर गर्व महसूस कर रहे हैं संगीत चूंकि कन्‍टेंट क्रिएशन का हिस्‍सा है,
लिहाज़ा हम ब्रैंड्स के साथ जुड़कर खुशी महसूस कर रहे हैं जो संगीत और क्रिएटर्स के बीच एक मजबूत रिश्‍ते को विकसित करने में मददगार साबित होंगे।

टी-सीरीज़ में प्रेसीडेंट नीरज कल्‍याण का कहना है, हम जोश का कानून-सम्‍मत संगीत की दुनिया में स्‍वागत करते हैं। हम जोश के लॉन्‍च पर उनके साथ भागीदारी करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं और देशभर में सभी क्रिएटर्स को जोश पर अपनी रचनात्‍मकता तथा प्रतिभा का परिचय देने का मौका दिलाने में अपनी भूमिका को लेकर उत्‍सुक हैं।

ज़ी म्‍युजिक कंपनी के बिज़नेस हैड अनुराग बेदी ने कहा, हम जोश के लॉन्‍च पर डेलीहंट की टीम को बधाई देते हैं। हम शानदार कन्‍टेंट कंज्‍यूमिंग अनुभव तैयार करने के लिए जोश टीम के साथ भागीदारी को लेकर उत्‍सुक हैं। हमें पूरा भरोसा है कि इस
तरह के गठबंधन संगीत उद्योग और उपभोक्‍ताओं के लिए कन्‍टेंट तैयार करने के सामूहिक भविष्‍य का निर्माण करेंगे

शाहिर मुनीर, फाउंडर एंड डायरेक्‍टर, DiVo ने कहा हम जोश के साथ बतौर पार्टनर जुड़ने पर बेहद खुश हैं। DiVo देश में क्षेत्रीय स्‍तर पर कन्‍टेंट तैयार करने वाली प्रमुख कंपनियों में से है जिसने जोश के साथ म्‍युजिक लाइसेंसिंग, मूवी/स्‍टूडियो पार्टनरशिप, टैलेंट ऑनबोर्डिंग आदि को लेकर पहले से ही कई करार किए हैं। हमें यूज़र कन्‍टेंट तैयार करने के

मामले में इस ऐप में काफी संभावनाएं दिखायी दे रही हैं जो आगे चलकर कन्‍टेंट को सामने लाने में भी मददगार साबित होगी इस लॉकडाउन में कंटेंट के नए अवतार में यूज़र्स अब वायरल, ट्रेंडिंग, ग्लैमर, डांस, डिवोशन, योग और कुकिंग जैसी श्रेणियों में 120 सेकेंड तक के बाइट-साइज़ वीडियोज़ का लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसी म्यूज़िक लाइब्रेरी कि जिससे किसी को भी जलन हो जाए और एक इंटरेक्टिव टूल सुईट के साथ प्रत्येक जोश यूज़र अब अपने भीतर छिपे सुपरस्टार को दुनिया के सामने ला सकता है।

क्रिएटर फैसू ने बताया, मैं अपने ढेर सारे फैंस और शुभचिंतकों से यह कहने का इंतज़ार कर रहा था कि
#JoshMeinAaja। मेरे द्वारा चुने गए प्लेटफॉर्म को लेकर जब अटकलें लग रही थी तब भी मैं जानता था
कि जोश मेरे लिए बिलकुल परफेक्ट है। मैं सही मायने में भारत के लिए- भारत में बने इस प्लेटफॉर्म पर सबसे उत्साहित क्रिएटरों के साथ स्क्रीन स्पेस साझा कर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं जोश अभी ऐंड्रॉयड पर उपलब्ध है और जल्द ही यह आईओएस यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध होगा स्थापना से लेकर अभी तक डेलीहंट का पूरा ध्यान भारत की सेवा करना रहा है और इसलिए यह अपने यूज़र्स तक कई सारी भाषाओं में कंटेंट पहुंचा रहा था जो उन्हें सूचना दे, मनोरंजन करें और कनेक्टेड रखें सोशल द्वारा पावर्ड ऐप्स के परिवार को आगे बढ़ाने की इस लगातार कोशिश में जोश एक बहुत बड़ा कदम है

डेलीहंट के बारे में

डेलीहंट, भारत का #1 स्थानीय भाषा कंटेंट प्लेटफॉर्म रोज़ाना 14 भाषाओं में 1 मिलियन+ नए कंटेंट आर्टिफैक्ट्स पेश कर रहा है। डेलीहंट पर मौजूद कंटेंट लाइसेंसप्राप्त है और इसे 5000+ कंटेंट पार्टनरों और व्यक्तिगत क्रिएटरों के व्यापक पूल वाले क्रिएटर पारिस्थितिकी तंत्र से लिया जाता है। हमारा मिशन ऐसा इंडिक प्लेटफॉर्म बनना है जो एक अरब भारतीयों को ऐसा कंटेंट उपभोग करने में मदद करे जो उन्हें जानकारी दे, बेहतर बनाए और उनका मनोरंजन करें  डेलीहंट हर महीने 285 मिलियन से अधिक मंथली ऐक्टिव यूज़र्स (एमएयू) को सेवाएं देता है। डेली ऐक्टिव यूज़र द्वारा रोज़ाना ऐप पर बिताया गया समय 30 मिनट प्रति यूज़र है। इसका अनूठा एआई/एमएल और डीप लर्निंग टेक्नोलॉजीज़ कंटेंट के स्मार्ट क्यूरेशन में मदद करती हैं और रियल-टाइम, पर्सनलाइज़्ड कंटेंट व नोटिफिकेशंस भेजने के लिए यूज़र की प्राथमिकता को ट्रैक करती हैं। डेलीहंट ऐप ऐंड्रॉयड, आईओएस और मोबाइल वेब पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *