Fri. Nov 1st, 2024

ICSI CSEET results 2020:कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी, 29- 31 अगस्त को हुई थी परीक्षा, ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर देखें नतीजे

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने गुरुवार, 17 सितंबर को CSEET 2020 नतीजे जारी कर दिए हैं। ICSI ने दोपहर 2 बजे ऑफिशियल पोर्टल icsi.edu पर नतीजों का ऐलान किया। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।

इंस्टीट्यूट ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

इससे पहले इस बारे में इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर रिजल्ट जारी करने के बारे में जानकारी दी थी। अपने ट्वीट में इंस्टीट्यूट ने बताया कि कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट 17 सितंबर 2020 को दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा। ICSI ने 29 और 31 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया था । यह परीक्षा रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड पर आयोजित हुई थी।

ऐसे देखें रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर “CSEET रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपने क्रेडेंशियल्स एंटर कर लॉगिन करें।
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
  • रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *