Fri. Nov 22nd, 2024

RRB NTPC:एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए रेलवे बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन, 21 सितंबर से कैंडिडेट्स को मिलेगी आवेदन के स्वीकार या अस्वीकार होने की जानकारी

रेलवे की NTPC भर्ती 2019 के तहत 35,208 पदों के लिए आवेदन कर चुके कैंडिडेट्स के लिए रेलवे बोर्ड ने ‘एप्लीकेशन स्टेटस’ के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके जरिए कैंडिडेट्स को उनके आवेदन के स्वीकार या अस्वीकार होने के बारे में जानकारी मिल सकेगी। हालांकि, बोर्ड 21 सितंबर को एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए लिंक को सभी रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव करेगा। इसके बाद उम्मीदवार अपने सम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना ‘एप्लीकेशन स्टेटस’ 30 सितंबर तक चेक कर सकते हैं।

आवेदन रिजेक्ट पर स्वीकार नहीं होगा पत्राचार

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 16 सितंबर 2020 को जारी अपने नोटिफिकेशन में यह भी बताया कि उम्मीदवारों द्वारा हुई किसी प्रकार की ‘टाइपिंग त्रुटि’ या प्रिंटिंग की गलती को ठीक करने का अधिकार रेलवे भर्ती बोर्ड के पास सुरक्षित है। साथ ही, अगर किसी उम्मीदवार का आवेदन रिजेक्ट किया गया है, तो रेलवे भर्ती बोर्ड इस सम्बन्ध में कोई भी पत्राचार स्वीकार नहीं करेगा।

ऐसे देखें एप्लीकेशन स्टेटस

  • सबसे पहले सम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर उपलब्ध “RRB NTPC 2019 एप्लीकेशन स्टेटस” के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर अपना एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म-तारीख भरकर सबमिट करें।
  • अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन स्टेटस 2019-20 ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *