Fri. Nov 22nd, 2024

एपल का भारत में पहला ऑनलाइन स्टोर 23 सितंबर को खुलेगा, फेस्टिव सीजन में मिलेंगे ग्राहकों को खास ऑफर; प्रोडक्ट पर अपने सिग्नेचर बनवा पाएंगे

लगभग 33 साल के बाद एपल ऑनलाइन रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। कंपनी 23 सितंबर को भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर ओपन करेगी। एपल ने अपने मीडिया ब्लॉग से इस बात की जानकारी दी है। यानी अब ग्राहक कंपनी के थर्ड पार्टी स्टोर की बजाए सीधे एपल स्टोर से प्रोडक्ट खरीद पाएंगे। अभी कंपनी अपने प्रोडक्ट अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट के साथ दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेचती है।

टिम कुक ने किया ट्वीट

एपल के सीईओ टिम कुक ने ट्वीट किया कि हमारे कस्टमर्स के साथ संपर्क में रहना कितना महत्वपूर्ण है। हम 23 सितंबर को एपल के ऑनलाइन स्टोर के साथ अपने ग्राहकों से जुड़ने और भारत में समर्थन का विस्तार करने का इंतजार नहीं कर सकते।

कौन से प्रोडक्ट मिलेंगे?

एपल के इस ऑनलाइन स्टोर पर आईफोन, आईपैड, आईपॉड, मैकबुक, एपलवॉच, एपल टीवी, आईमैक जैसे सभी प्रोडक्ट्स मिलेंगे। इन सभी प्रोडक्ट्स के अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट भी स्टोर पर मिलेंगे। हालांकि, ऑनलाइन स्टोर ओपन होने के बाद अन्य प्रोडक्ट और सर्विसेज के बारे में पता चलेगा।

एक्सपर्ट करेंगे ग्राहकों की मदद
एपल के ऑनलाइन स्टोर पर कस्टमर हेल्प का ऑप्शन अंग्रेजी और हिंदी दोनों में मिलेगा। ‘एपल एक्सपर्ट’ ग्राहकों को नए प्रोडक्ट्स के बारे में पता लगाने में मदद करेंगे और मैक डिवाइसेज को कस्टम कॉन्फिगर भी करेंगे। कंपनी का कहना है कि इसमें कस्टमर को ट्रेड-इन प्रोग्राम के साथ फाइनेंशियल विकल्प उपलब्ध होंगे। इसके अलावा ऑनलाइन स्टोर पर यूजर्स आकर्षक डिस्काउंट के साथ एपलकेयर प्लस खरीद पाएंगे।

फेस्टिव सीजन में मिलेंगे कई ऑफर
कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए फेस्टिव सीजन में खास ऑफर भी पेश करने की घोषणा की है। अक्टूबर में शुरू होने वाले फेस्टिव सीजन में छात्रों को मैक और आईपैड पर डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा फेस्टिव सीजन में आप कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट को सिलेक्ट करके उस पर अपने सिग्नेचर बनवा सकते हैं। प्रिंट की सुविधा इमोजी के अलावा हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध होगी। ये आईपैड और एपल पेंसिल पर भी उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *