मेडिकल में PG और MDS के लिए होने वाली परीक्षा का NBE ने जारी किया शेड्यूल, 10 जनवरी को होगा NEET PG का आयोजन
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने पीजी और एमडीएस के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) समेत अन्य परीक्षाओं के लिए संभावित तारीखें जारी कर दी है। NBE ने इस बारे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर एक नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी। नोटिफिकेशन में NBE ने यह भी कहा कि इन परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। सूचना बुलेटिन और आवेदन पत्र NBE की वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी किए जाएंगे।
परीक्षा की संभावित तारीखें
परीक्षा | तारीख |
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE) | 4 दिसंबर, 2020 |
NEET MDS | 16 दिसंबर, 2020 |
NEET PG | 10 जनवरी, 2021 |
डीएनबी पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट (DNB PDCET) | 28 जनवरी, 2021 |
कौन कर सकता है परीक्षा के लिए अप्लाय?
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज / यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा जारी एमबीबीएस योग्यता का स्थाई या प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए। पिछले साल देश भर के कॉलेजों में पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए NEET PG में करीब 1.50 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। NBE ने 165 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया था।
इन स्टेप से कर सकेंगे आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर लॉगइन करें।
- होमपेज पर एप्लीकेशन प्रोसेस लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें।