Fri. Nov 22nd, 2024

हुंडई वरना और होंडा सिटी को चुनौती देने स्कोडा ने लॉन्च की रैपिड ऑटोमैटिक, 195 Kmph की टॉप स्पीड और 16.24kmpl का माइलेज मिलेगा

स्कोडा ने गुरुवार को भारतीय बाजार में स्कोडा रैपिड का ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 9.49 लाख रुपए है। कंपनी ने 25 हजार रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। ग्राहक देश के किसी भी स्कोडा शोरूम पर जाकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च किए गए रैपिड ऑटोमैटिक वैरिएंट से कंपनी को सेल्स में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

वैरिएंट वाइस प्राइस लिस्ट
वैरिएंट मैनुअल ऑटोमैटिक
रैपिड राइडर 7.49 लाख रु.
रैपिड राइडर प्लस 7.99 लाख रु. 9.49 लाख रु.
रैपिड एम्बिशन 9.99 लाख रु. 11.29 लाख रु.
रैपिड ऑनिक्स 10.49 लाख रु. 11.49 लाख रु.
रैपिड स्टाइल 11.49 लाख रु. 12.99 लाख रु.
रैपिड मोंटे कार्लो 11.79 लाख रु. 13.29 लाख रु.

होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सियाज से होगा मुकाबला

  • स्कोडा रैपिड ऑटोमैटिक की एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपए है, जो इसके रैपिड AT प्लस मॉडल की कीमत है, जो मोंटे कार्लो AT मॉडल के लिए 13.29 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी का कहना है कि इसकी डिलीवरी 18 सितंबर से शुरू होगी।
  • स्कोडा रैपिड लंबे समय से भारतीय बाजार में मौजूद सी-सेडान में से एक है। भारत में इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सुजुकी सियाज जैसे सेडान से देखने को मिलेगा।

भारतीय बाजार में इन कारों से होगा मुकाबला

मॉडल कीमत
रैपिड 1.0 TSI AT 9.49-13.29 लाख
फॉक्सवैगन वेंटो 1.0 TSI AT 12.99 लाख
मारुति सुजुकी सियाज AT 9.98-11.10 लाख
हुंडई वरना CVT 11.95-13.85 लाख
हुंडई वरना DCT 13.99 लाख
टोयोटा यारिस CVT 9.56-14.30 लाख
होंडा सिटी CVT 12.20-14.45 लाख

इसमें नया 1.0 लीटर इंजन मिलेगा

  • रैपिड के बीएस 6 वैरिएंट में कंपनी ने 1.6 लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड फोर-सिलेंडर MPI पेट्रोल और 1.5 लीटर TDI फोर-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है। लेकिन स्कोडा ने इसे 1.0 लीटर थ्री-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन के साथ रिप्लेस कर दिया है, जो 5000-5200 आरपीएम पर 110 पीएस का मैक्सिमम पावर और 1750-4000 आरपीएम पर 175 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
  • कंपनी का दावा है कि नए ऑटोमैटिक वैरिएंट में 16.24kmpl का माइलेज मिलेगा। पुराने पेट्रोल-ऑटोमैटिक ट्रिम की तुलना में यह लगभग 2.60kmpl अधिक फ्यूल एफिशिएंट है। इसमें 195 Kmph की टॉप स्पीज मिलेगी। रैपिड ऑटोमैटिक में क्रिस्टलाइन एलईडी DRLs, सिग्नेचर स्कोडा बटरफ्लाई ब्लैक फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 16 इंच सिल्वर अलॉय व्हील्स, बॉडी कलर बूट स्पॉइलर, ब्लैक बी-पिलर और क्रोम गार्निश्ड विंडो जैसे एलीमेंट्स देखने को मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *