Fri. Nov 1st, 2024

कल लॉन्च होंगे रियलमी के तीन नए स्मार्टफोन तो 23 सितंबर को आ रहा है मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन मोटो E7 प्लस; जानें वैरिएंट वाइस प्राइस डिटेल

चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी सोमवार (21 सितंबर) को भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसमें नारजो 20, नारजो 20A और नारजो 20 प्रो शामिल हैं। इन्हें नारजो 10 सीरीज के अपग्रेड मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें एंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी UI 2.0 मिलेगा, जो इन फोन की सबसे खास बात है। हालांकि, फोन को लेकर कई लीक और अफवाहें भी सामने आ चुकी हैं। रियलमी नारजो 20 सीरीज को सितंबर की शुरुआत में और फिर IFA बर्लिन 2020 में पहली बार टीज किया गया था। लेकिन अब हम इसकी ऑफिशियली लॉन्चिंग की तरफ बढ़ रहे हैं, तो एक नजर डालते हैं कि इन फोन के बारे में अबतक क्या-क्या जानकारियां सामने आ चुकी हैं।

रियलमी नारजो 20: लॉन्चिंग इवेंट कैसे देख सकेंगे, कितनी हो सकती है कीमत?

  • रियलमी नारजो 20 सीरीज 21 सितंबर को एक वर्चुअल इवेंट के माध्यम से भारत में लॉन्च की जाएगी और कंपनी पहले ही इसके लिए इनवाइट्स भेज चुकी है। इवेंट दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा और इसे रियलमी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा।
  • नारजो 20 सीरीज, रियलमी नारजो 10 का ही अपग्रेड वर्जन है, जिसे मई में भारतीय बाजार में में लॉन्च किया गया था, जिसमें एंट्री-लेवल कीमत पर काफी अच्छी स्पेसिफिकेशन मिलती है।
  • कीमत की बात करें तो, नारजो 10 के एकमात्र 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है जबकि किफायती नारजो 10A के एकमात्र 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8499 रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि प्राइम वैरिएंट को छोड़कर इसके नॉन-प्राइम वैरिएंट की कीमत नारजो 10 सीरीज जितनी ही होगी।

रियलमी नारजो 20: किन कलर और कॉन्फिग्रेशन में मिलेगा?

  • एक टिपस्टर ने इस महीने की शुरुआत में दावा किया था कि रियलमी नारजो 20 4GB+64GB और 4GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट में उतारा जाएगा। यह भी कहा गया था कि इसमें दो कलर ऑप्शन- ग्लोरी सिल्वर और विक्टरी ब्लू मिलेंगे। जबकि, रियलमी नारजो 20A (इसकी तीन मॉडलों में सबसे सस्ता होने की संभावना है) मॉडल 3GB+32GB और 4GB+64GB स्टोरेज वैरिएंट में आएगा, इसमें भी ग्लोरी सिल्वर और विक्टरी ब्लू कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।
  • दूसरी तरफ, रियलमी नारजो 20 प्रो को 6GB+64GB और 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट में उतारे जाने की उम्मीद है। फोन को ब्लैक निंजा और व्हाइट नाइट शेड्स में पेश किए जाने की संभावना है।

रियलमी नारजो 20: संभावित स्पेसिफिकेशंस

नारजो 20 प्रो नारजो 20 नारजो 20A
डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+ विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट HD+ HD+ विद गोरिल्ला ग्लास
रैम/रोम 6GB+64GB/8GB+128GB 4GB+64GB/4GB+128GB 3GB+32GB/4GB+64GB
ओएस एंड्रायड 11 बेस्ड रियलमी UI 2.0
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G95 मीडियाटेक हीलियो G85 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
रियर कैमरा 48MP क्वाड कैमरा 48MP ट्रिपल कैमरा 12MP ट्रिपल कैमरा
फ्रंट कैमरा 16MP 8MP
बैटरी 4500mAh विद 65W FC 6000mAh विद 18W FC 5000mAh विद 10W FC
सिक्योरिटी साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर

23 सितंबर को लॉन्च होगा मोटो E7 प्लस स्मार्टफोन
मोटो E7 प्लस स्मार्टफोन 23 सितंबर को दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने सबसे पहले पिछले हफ्ते ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर इसे ब्राजील में लॉन्च किया था। अब फ्लिपकार्ट पर इसका डेडिकेटेड पेज जारी किया गया है, जिसमें लॉन्चिंग के दिन और समय को बताया गया है। हालांकि, फ्लिपकार्ट पेज फोन के लिए स्पेसिफिकेशन नहीं बताई गई है। आधिकारिक वेबसाइट में लिस्टिंग हमें बताती है कि मोटो E7 प्लस से क्या उम्मीद है। यह दो कलर ऑप्शन और सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आएगा।

मोटो E7 प्लस: भारत में कितनी हो सकती है कीमत?

  • फिलहाल मोटोरोला ने भारत में मोटो E7 प्लस की कीमत पर कोई सफाई नहीं दी है, लेकिन मोटोरोला ने इस हफ्ते की शुरुआत में खुलासा किया था कि यह फोन यूरोप में EUR 149 (लगभग 13,000 रुपए) में बेचा जाएगा।
  • भारत में भी फोन की कीमत लगभग इतनी ही हो सकती है। फोन को दो कलर ऑप्शन जैसे कि नेवी ब्लू और ब्रोंज एम्बर में पेश किया जाएगा जिसे फ्लिपकार्ट पर भी देखा जा सकता है। भारत में इसकी बिक्री भी लॉन्चिंग के साथ 23 सितंबर बताई जा रही है।

मोटो E7 प्लस: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460
रैम/रोम 4GB+64GB
रियर कैमरा 48MP+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5000mAh विद 10W FC
डायमेंशन 165.2×75.7×9.2mm
सिक्योरिटी रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर
वजन 200 ग्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *