Fri. Nov 22nd, 2024

नए कृषि बिलों के पास होने के बाद सत्ता और विपक्ष हुए आमने-सामने, बिल के विरोध में सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, भाजपा विरोधियों को करेगी बेनकाब

केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा व राज्यसभा में पारित करवाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस सोमवार को सड़कों पर उतरेगी। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

जिन 11 जिलों में धारा 144 है उनसभी में कलेक्टरों को ज्ञापन दिए जाएंगे। डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की जमीन हड़पने एवं बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए काला कानून को लागू कर रही है। कांग्रेस काले कानून का विरोध कर किसानों की हितों की रक्षा करेगी।

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कृषि कानूनों का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस बिल के पास होने से पूरा देश कमजोर हो जाएगा। किसान विरोधी बिल से देश का खेत खलियान और किसान की मेहनत बड़े उद्योगपतियों के हाथ में गिरवी रख दी गई है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस पार्टी किसान, मजदूर, गरीब, और बेरोजगार नौजवानों के साथ केंद्र सरकार के जुल्म अन्याय और तानाशाही के विरोध में आर-पार का संघर्ष करेगी।

कांग्रेस भ्रांतियां फैला रही है : पूनियां

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने रविवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इन विधेयकों के विरोध करने से कांग्रेस का किसान विरोधी चेहरा सामने आया है। केंद्र में लंबे समय से कांग्रेस सत्ता से बाहर है। वो कभी गलत बाताें का पक्ष लेती है तो कभी देश विरोधी ताकतों का।

जिन विधेयकों को लोकसभा और राज्यसभा में पास किया गया है, 2019 के कांग्रेस के घोषणा पत्र में इनका उल्लेख है। यही नहीं 2007 में केंद्र की यूपीए सरकार ने खुद राज्य सरकारों को संविदा खेती को लागू करने की मांग की थी। हरियाणा सरकार ने इसे लागू भी किया गया था।

पूनियां ने आरोप लगाया कि किसान देश में निर्णायक वोट बैंक हैं। अगले साल बिहार और पंजाब के चुनाव की आशंका के मद्देनजर कांग्रेस भ्रम फैलाकर वोट हासिल करना चाहती है। लंबे अर्से से किसानों की मांग थी कि उन्हें फसलों की अच्छी कीमत मिले। किसान अपने प्रोडक्ट को अपनी कीमत पर बेच सकें।

बिचौलियों का खेल खत्म हो। इन बिलों के माध्यम से मोदी सरकार ने किसानों को उनकी फसल को देश में कहीं भी बेचने की सुविधा दी है। यही नहीं खेत पर किसान अपनी फसल को बेच सकेगा, इससे बिचौलियां परंपरा खत्म होगी। मगर कांग्रेस भ्रांतियां फैलाकर अराजकता का माहौल पैदा कर रही है। ऐसे में अब बीजेपी ने तय किया है कि विधेयक का सच जनता के सामने लाया जाएगा। इसके लिए संगठन मीडिया, साेशल मीडिया, कार्यकर्ताओं की ताकत सहित हर प्लेटफार्म का उपयोग करेगा और जनता तक सच पहुंचाएंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *