अब स्वीकृत पदों के डेढ़ गुना की जगह तीन गुना चयनित अभ्यर्थियों की सूची भेजेगा बोर्ड, सीएम गहलोत ने दी खुशखबरी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अब किसी भी भर्ती में स्वीकृत पदों के तीन गुना चयनित अभ्यर्थियों की सूची संबंधित विभाग को भेजेगा। पहले डेढ़ गुना अभ्यर्थियों की सूची भेजता था। सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को प्रशासनिक सुधार विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिए।
अब अभ्यर्थियों के जाॅइन न करने की स्थिति में संबंधित विभाग को बार-बार चयन बोर्ड से सूची नहीं मंगवानी पड़ेगी। साथ ही अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाने और उनकी जाॅइनिंग का काम समय से पूरा हो सकेगा। इससे मेरिट में नीचे के अभ्यर्थियों को पोस्टिंग देने में आसानी होगी।
- डिजिटलाइजेशन, आरटीआई के आवेदन व सूचनाएं सभी ऑनलाइन
सीएम की मौजूदगी में आरटीआई के आवेदन एवं सूचनाएं देने का समस्त कार्य ऑनलाइन करने के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग की कार्यकारी एजेंसी राजकाॅम्प के साथ एमओयू किया गया। अब सूचना के अधिकार के तहत कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए आवेदन व अपील आरटीआई पोर्टल (www.rti.rajasthan.gov.in) पर ऑनलाइन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क और प्रतिलिपि शुल्क भी ऑनलाइन जमा होगा। वहीं, सीएम गहलोत ने कहा कि ट्रांसफर के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएं।