लॉन्चिंग से पहले ही अमेजन पर लिस्टेड हुआ वनप्लस 8T, सभी फीचर्स और कीमत लीक; मेन वेरिएंट की तुलना में होगा सस्ता!
प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी वनप्लस जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 8T लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। इसे अमेजन जर्मनी की वेबसाइट ने लिस्टेड किया है।
लिस्टिंग के मुताबिक, इसकी कीमत 699 यूरो (करीब 60,000 रुपए) है, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वेबसाइट इस फोन की डिलिवरी 20 अक्टूबर से शुरू करेगी। लीक प्राइसिंग के मुताबिक, ये स्मार्टफोन वनप्लस 8 से 50 यूरो (लगभग 4310 रुपए) सस्ता है।
दूसरी तरफ, टिप्सटर इशान अग्रवाल के मुताबिक, वनप्लस 8T की कीमत वनप्लस 8 की तुलना में 100 यूरो (करीब 8,600 रुपए) ज्यादा होगी। इस स्मार्टफोन को 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा, वहीं 20 अक्टूबर से इसकी डिलिवरी की जाएगी।
इतनी हो सकती है वनप्लस 8T की कीमत
वेरिएंट | कीमत |
799 यूरो (करीब 69,000 रुपए) | 8GB + 128GB |
899 यूरो (करीब 78,000 रुपए) | 12GB + 256GB |
वनप्लस 8T के स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)
- इशान अग्रवाल के ट्वीट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ट स्टोरेज मिलेगा।
- फोन में क्वाड रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS), 16 मेगापिक्सल सेंसर, 5 मेगापिक्सल शूटर और 2 मेगापिक्सल स्नेपर लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल पंच होल कैमरा मिलेगा।