रणधीर कपूर ने शो में खोले कुछ दिलचस्प राज, बताया कैसे सिर्फ 25000 रु का चेक साइन करके बन गए थे ‘राम तेरी गंगा मैली’ के प्रोड्यूसर
हाल ही में रियलिटी शो ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ में वेटरन एक्टर रणधीर कपूर ने बतौर गेस्ट एक स्पेशल एपिसोड शूट किया। शो की शूटिंग के दौरान अभिनेता ने अपने निजी और पेशेवर जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प राज खोले। शो में एक कंटेस्टेंट के मुंह से फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ का गाना ‘इक राधा, इक मीरा’ गाना सुनकर रणधीर कपूर उस दौर में लौट गए जब इस फिल्म से उन्होंने एक प्रोड्यूसर के रूप में डेब्यू किया था।
अपने उस सफर को याद करते हुए रणधीर कपूर ने कहा, ‘मैं और मेरे दोनों भाई, पिता राज कपूर के साथ दिल्ली एक शादी में गए थे। उसी शादी में रविंद्र जैन एक ऑर्केस्ट्रा में परफॉर्म कर रहे थे। उन्होंने ‘इक राधा इक मीरा’ गाया था, जो पापा को बहुत अच्छा लगा। अगले दिन एक अन्य फंक्शन में हमने रविंद्र जैन को वहां भी परफॉर्म करते हुए देखा। तब राज कपूर ने उनसे वही गाना दोबारा सुनाने की गुजारिश की।’
25 हजार का चेक साइन करके बन गया था प्रोड्यूसर
आगे उन्होंने बताया ‘रविंद्र ने यह गाना सुनाने के बाद बताया कि यह उनकी अपनी कंपोजिशन है और यह गाना किसी फिल्म से जुड़ा नहीं है। तब मेरे पिता ने मुझसे 25,000 रुपए का चेक साइन करके उन्हें देने को कहा, क्योंकि वो इस गाने पर आधारित एक फिल्म बनाना चाहते थे। इस वजह से मैं उस पिक्चर (राम तेरी गंगा मैली) का प्रोड्यूसर बना, क्योंकि वो चेक मैंने दिया था।’
दादा पृथ्वीराज कपूर ने ‘आवारा’ में काम करने से कर दिया था मना
एक और दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए रणधीर कपूर ने बताया कि उनके दादाजी पृथ्वीराज कपूर ने मशहूर फिल्म ‘आवारा’ में राज कपूर के पिता का रोल करने से मना कर दिया था। उन्होंने बताया, ‘उस समय जिन लोगों ने मेरे पिता के साथ काम किया था, मैंने उनसे सुना है कि दादाजी पृथ्वीराज कपूर ने फिल्म ‘आवारा’ में काम करने से मना कर दिया था। वो उस समय भी एक स्टार थे और फिल्मों में हीरो के रोल निभा रहे थे, इसलिए वो एक बाप का रोल नहीं निभाना चाहते थे।’
ख्वाजा अहमद अब्बास ने उन्हें मनाया
‘राज कपूर जी थोड़े डरे हुए थे कि वो कैसे उनसे संपर्क करें। फिर उन्होंने इस फिल्म के लेखक ख्वाजा अहमद अब्बास को उन्हें राजी करने के लिए भेजा। उन्होंने पृथ्वीराज जी को यह कहकर मना लिया कि वे ही फिल्म के असली हीरो हैं और राज कपूर तो सेकंड लीड निभा रहे हैं। इस तरह उन्होंने मेरे दादाजी को मना लिया।’
ऋषि कपूर को समर्पित इस स्पेशल एपिसोड के दौरान जजों और कंटेस्टेंट्स के स्पेशल ट्रिब्यूट से रणधीर कपूर काफी भावुक भी हो गए।