नगर निगम चुनाव:सस्पेंस खत्म, हाईकोर्ट ने खारिज किया राजस्थान सरकार का प्रार्थना पत्र, 31 अक्टूबर तक यानी तय समय पर ही होंगे नगर निगम चुनाव
राजस्थान हाईकोर्ट ने जयपुर जोधपुर और कोटा नगर निगम चुनाव की तारीख 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 मार्च 2021 तक चुनाव करवाने को लेकर दायर राज्य सरकार के प्रार्थना पत्र को मंगलवार को खारिज कर दिया। अब सरकार को 31 अक्टूबर तक इन तीनों जगह के नगर निगम चुनाव को करवाने होंगे।
उल्लेखनीय है कि जयपुर, जोधपुर और कोटा में छह नगर निगम चुनाव स्थगित करवाने के लिए राज्य सरकार ने हाल ही हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया था। सरकार ने 31 मार्च 2021 तक चुनाव करवाने की अनुमति मांगी थी।
उल्लेखनीय है कि इन तीनों शहरों में 2-2 नगर निगम के गठन के बाद से लगातार चुनाव टलते आ रहे थे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते राज्य सरकार 31 मार्च 2021 तक इन नगर निगम चुनाव कराने के लिए समय चाहती थी।
31 अक्टूबर तक चुनाव करवाने की अनुमति दी थी
इससे पहले 22 जुलाई को हाईकोर्ट ने 31 अक्टूबर तक चुनाव करवाने की अनुमति दी थी जबकि राज्य सरकार ने जुलाई में हाईकोर्ट से 31 दिसंबर तक चुनाव करवाने की छूट मांगी थी। राज्य निर्वाचन विभाग ने इस पर आपत्ति करते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव 15 अक्टूबर तक करवाने का आदेश दिया है। ऐसे ही इनको भी अक्टूबर में करवाया जा सकता था।