Sat. Nov 23rd, 2024

सीएम ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने को किया ‘अपनी दुकान-अपना व्यवसाय‘ योजना का शुभारंभ

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को यूडीएच की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अपने निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हाउसिंग बाेर्ड की अपनी दुकान-अपना व्यवसाय याेजना का शुभारम्भ किया।

इस योजना में प्रदेश के 13 शहरों में 1681 दुकानें और व्यावसायिक भूखंड बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। योजना के तहत 27 वर्गमीटर तक के दुकानों और भूखंडों का निस्तारण ई-बिड सबमिशन से और इससे बडे़ दुकानों और भूखंडों का निस्तारण ई-ऑक्शन के माध्यम से होगा। इनकी कीमत 2.88 लाख रूपए से प्रारंभ है।

वहीं सीएम ने इस बात के लिए हाउसिंग बाेर्ड की प्रशंसा करते हुए बधाई दी कि यह योजना 2 अक्टूबर काे लांच हो रही है, जाे महात्मा गांधी के स्वरोजगार के सपने को पूरा करेगी। हाउसिंग बाेर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर लोगों का रोजगार छीन गया। ऐसी विकट स्थिति में बाेर्ड ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए बाेर्ड की विकसित कॉलोनियों में निर्मित दुकानों/ व्यावसायिक भूखंडों को आवंटित करने की योजना ‘अपनी दुकान-अपना व्यवसाय‘ लांच की है।

आईएएस व आईपीएस अफसराें की आवासीय योजना ‘एआईएस रेजीडेंसी‘ काे सरकार ने दी मंजूरी
हाउसिंग बाेर्ड की अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए प्रस्तावित आवासीय योजना ‘एआईएस रेजीडेंसी‘ शुरू करने के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने स्वीकृति दे दी है। हाउसिंग बाेर्ड कमिशनर पवन अराेड़ा ने बताया कि अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों के लिए राज्य सरकार द्वारा सराहनीय स्टेप लेते हुए स्ववित्तपोषित आवासीय योजना लाई गई है। यह योजना प्रताप नगर सेक्टर-17 में विकसित की जाएगी। योजना में 192 बहुमंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे।

हाउसिंग बाेर्ड 1 लाख मास्क बांटेगा
हाउसिंग बाेर्ड कमिशनर पवन अराेड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने और मास्क वितरण के बारे में जनआंदेालन प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इस बारे में हाउसिंग बाेर्ड ने पहल लेते हुए सोमवार को सीएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में ही 1 लाख मास्क निःशुल्क वितरित करने का निर्णय लिया। इससे पहले कोरोना से बचाव के लिए अपने सभी कार्यालयों पर ‘नो मास्क-नो एंट्री‘ के स्वागत द्वार भी बनाएं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *