10 इंच डिस्प्ले, चार स्पीकर और 7040mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ किफायती टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी टैब A7, जानिए वैरिएंट वाइज कीमतें
सैमसंग ने इम्प्रेसिव स्पेसिफिकेशन वाले नए गैलेक्सी टैब A7 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह LTE और Wi-Fi दोनों ही वैरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। टैबलेट में तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे। गैलेक्सी टैब A7 में 10.4 इंच का डिस्प्ले और क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है। यह डॉल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट के साथ आता है और सिर्फ 7 एमएम मोटा है। मल्टी टास्किंग और प्रोसेसिंग के लिए गैलेक्सी टैब A7 में एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, लंबी बैटरी लाइफ के लिए इसमें 7,040mAh बैटरी दी गई है।
इसे डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।
सैमसंग गैलेक्सी टैब A7: भारत में कीमत और उपलब्धता
- गैलेक्सी टैब A7 के वाई-फाई ओनली मॉडल की कीमत 17,999 रुपए है जबकि 4GLTE मॉडल की कीमत 21,999 रुपए है। इसे डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।
- गैलेक्सी टैब A7 प्री-ऑर्डर के लिए सैमसंग डॉट कॉम, प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। हालांकि, इसकी बिक्री कब से शुरू होगी इसे लेकर कंपनी ने कोई डेट शेयर नहीं की है।
- प्री-बुकिंग के साथ, ग्राहक कीबोर्ड कवर 1875 रुपए में खरीद सकते है जिसकी वास्तविक कीमत 4,499 रुपए है। ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदी करने पर ग्राहकों को 2 हजार रुपए का एडिशनल कैशबैक भी दिया जा रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब A7: बेसिक स्पेसिफिकेशन
- गैलेक्सी टैब A7 एंड्रॉयड 10 बेस्ड वन UI 2.5 पर चलता है। इसमें 10.4 इंच का WUXGA+ (2000×1200 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 3GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 32 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोटो और वीडियो के लिए, गैलेक्सी टैब A7 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो 30fps पर फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फ्रंट में 5-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर का इस्तेमाल सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए किया जा सकता है।
- सैमसंग गैलेक्सी टैब A7 में कनेक्टिविटी ऑप्शन में एलटीई (ऑप्शनल), डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, बीडू, गैलीलियो, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
- टैबलेट 7040mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, गाइरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर शामिल हैं। टैबलेट का डायमेंशन 157.4×247.6×7.0 एमएम है और यह सिर्फ 476 ग्राम वजनी है। LTE वैरिएंट का वजन 477 ग्राम है।