Thu. Nov 21st, 2024

लेनोवो ने थिंकबुक सीरीज के 5 और थिंकपैड सीरीज के 2 लैपटॉप लॉन्च किए, इनमें 40GB तक रैम और टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा

कम्प्यूटर मैन्युफैक्चरर कंपनी लेनोवो ने अपनी थिंकबुक सीरीज के कई लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। हालांकि, अभी इन्हें भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द यहां लॉन्च किया जाएगा। इन लैपटॉप में मॉडल थिंकबुक 15 जेन 2, थिंकबुक 14 जेन 2, थिंकबुक 13s जेन 2, थिंकबुक 15p और थिंकबुक 14s योगा है। थिंकबुक 15 जेन 2, थिंकबुक 14 जेन 2 और थिंकबुक 13s जेन 2 में 11th जनरेशन इंटेल कोर और AMD रेजेन 4000 प्रोसेसर ऑप्शन दिए हैं। साथ ही कंपनी ने थिंकपैड E14 जेन 2 और थिंकपैड E15 जेन 2 भी उतारे हैं।

लेनोवो थिंकबुक, थिंकपैड की कीमतें

मॉडल कीमत
थिंकबुक 15 जेन 2 $569 (करीब 42,000 रुपए)
थिंकबुक 14 जेन 2 $569 (करीब 42,000 रुपए)
थिंकबुक 15 जेन 2 (AMD) $549 (करीब 40,500 रुपए)
थिंकबुक 14 जेन 2 (AMD) $549 (करीब 40,500 रुपए)
थिंकबुक 13s जेन 2 $829 (करीब 61,200 रुपए)
थिंकबुक 13s जेन 2 (AMD) $729 (करीब 54,000 रुपए)
थिंकबुक 14s योगा $879 (करीब 65,000 रुपए)
थिंकबुक 15p (इंटेल प्रोसेसर) $939 (करीब 69,200 रुपए)
थिंकपैड E14 जेन 2 $699 (करीब 51,500 रुपए)
थिंकपैड E15 जेन 2 $699 (करीब 51,500 रुपए)

लेनोवो थिंकबुक 15 जेन 2 स्पेसिफिकेशन
लेनोवो थिंकबुक 15 जेन 2 अपनी सीरीज में पहला ऐसा लेपटॉप है जिसमें वायरलेस ईयरबड्स की 2 घंटे की चार्जिंग दी गई है। इसके लिए इसमें बिल्ट-इन वेरसा बाय डॉक दिया है। लैपटॉप में 15.6-इंच का फुल-HD (1,920×1,080 पिक्सल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया है, जो ऑप्शनल टच सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर i7 या AMD रेजेन 4000 सीरीज प्रोसेसर दिया है। इसमें 40GB डुअल-चैनल DDR RAM और 1TB M.2 PCIe स्टोरेज दिया है। इसमें डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे। लैपटॉप में 60Wh की बैटरी दी है, जो 7.5 घंटे का बैकअप देती है।

लेनोवो थिंकबुक 14 जेन 2 स्पेसिफिकेशन
लैपटॉप में 14-इंच का फुल-HD (1,920×1,080 पिक्सल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया है, जो ऑप्शनल टच सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर i7 या AMD रेजेन 4000 सीरीज प्रोसेसर दिया है। इसमें 40GB डुअल-चैनल DDR RAM और 1TB M.2 PCIe स्टोरेज दिया है। इसमें डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे। लैपटॉप में 60Wh की बैटरी दी है, जो 7.5 घंटे का बैकअप देती है।

लेनोवो थिंकबुक 13s जेन 2 स्पेसिफिकेशन
लैपटॉप में 13.3-इंच का WQXGA (2,560×1,600 पिक्सल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया है, जो ऑप्शनल टच सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर i7 या AMD रेजेन 4000 सीरीज प्रोसेसर दिया है। इसमें 16GB LPDDR4x रैम और 1TB M.2 PCIe स्टोरेज दिया है। इसमें हरमन कंपनी के स्पीकर्स मिलेंगे। लैपटॉप में 56Wh की बैटरी दी है, जो 12 घंटे का बैकअप देती है।

लेनोवो थिंकपैड 15p स्पेसिफिकेशन
लैपटॉप में 15.3-इंच का UHD (3,840×2,160 पिक्सल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया है, जो ऑप्शनल टच सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 10th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया है। इसमें 32GB DDR4 रैम और 1TB M.2 PCIe स्टोरेज दिया है। इसमें 2 वॉट के हरमन कंपनी के स्पीकर्स मिलेंगे। लैपटॉप में 57Wh की बैटरी दी है, जो 6.6 घंटे का बैकअप देती है।

लेनोवो थिंकबुक 14s योगा स्पेसिफिकेशन
इसे लैपटॉप, टैबलेट, टेंट और प्रेजेंट मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है। लैपटॉप में 14-इंच का फुल-HD (1,920×1,080 पिक्सल) रेजोल्यूशन टच डिस्प्ले दिया है। ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया है। इसमें 40GB DDR4 रैम और 1TB M.2 PCIe स्टोरेज दिया है। इसमें हरमन कंपनी के स्पीकर्स मिलेंगे। लैपटॉप में 60Wh की बैटरी दी है, जो 8.6 घंटे का बैकअप देती है। ये लैपटॉप 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।

लेनोवो थिंकपैड E14 जेन 2, थिंकपैड E15 जेन 2 स्पेसिफिकेशन
लेनोवो थिंकपैड E14 जेन 2 और थिंकपैड E15 जेन 2 में 11th जनरेशन कोर i7 प्रोसेसर के साथ 32GB DDR4 रैम और 2TB PCIe डुअल SSD स्टोरेज दिया है। इसमें 45Wh की बैटरी दी है, जो 9 घंटे का बैकअप देती है। थिंकपैड E14 जेन 2 में 14-इंच फुल-HD IPS टचस्क्रीन पैनल और थिंकपैड E15 जेन 2 में 15.6-इंच IPS डिस्प्ले दिया है, जो ऑप्शनल टच सपोर्ट के साथ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *