Mon. Nov 25th, 2024

IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले धोनी को बड़ी राहत, स्टार खिलाड़ी पूरी तरह से हुआ फिट

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 13 में धोनी की टीम सीएसके का अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. सीएसके को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 2 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी. मुकाबले से पहले सीएसके को बड़ी राहत मिली है. सीएसके के स्टार खिलाड़ी अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो पूरी तरह से फिट हैं और उनका इस मुकाबले में खेलना तय माना जा रहा है.

मुंबई इंडियन्स पर जीत के नायक रहे रायुडु मांसपेशियों के खिंचाव के कारण अगले दो मैचों में नहीं खेल पाए. वहीं ब्रावो कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दौरान चोटिल हो गये थे और उन्होंने आईपीएल के इस सत्र में अभी तक कोई मैच नहीं खेला है.

सीएसके की तरफ से अब दोनों खिलाड़ियों के फिट होने की जानकारी दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों के आने से टीम की मीडिल ऑर्डर की समस्या दूर हो जाएगी. रायडू टीम में मुरली विजय की जगह ले सकते हैं.

ब्रावो की टीम में जगह को लेकर सीएसके को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सीएसके ने अब तक ब्रावो के स्थान पर सैम कुरेन को जगह दी है जो कि तीनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं. ऐसे में ब्रावो की जगह देने के लिए वाटसन या फिर हेजलवुड में से किसी एक को बाहर किया जा सकता है.

ऐसा भी हो सकता है कि सीएसके की टीम अपने विदेशी खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं करें, क्योंकि वाटसन को बाहर करने से टीम के सामने ओपनिंग को लेकर परेशानी खड़ी हो सकती है. वहीं हेजलवुड अपने आईपीएल में खेले गए अपने पहले मुकाबले में सभी को प्रभावित किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *