अजय माकन बोले- 21 महीने में सरकार ने 50 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरे किए, इतनी जल्दी काम होते हुए कहीं नहीं देखा
गुरुवार को राजस्थान सरकार ने जन घोषणा पत्र में किए गए कामों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। सरकार के मंत्रियों द्वारा ये रिपोर्ट कार्ड पेश किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद नहीं रहे। अजय माकन ने इस दौरान कहा कि राजस्थान सरकार ने कांग्रेस के घोषणापत्र को नीति दस्तावेज बनाया । किसी भी लोकतंत्र में सरकार के लिए इससे बेहतर तरीका काम करने के लिए नहीं हो सकता है। फीडबैक के दौरान सामने आया कि सभी मंत्रियों के कामकाज का 50 फीसदी काम हो चुका है।
माकन ने कहा कि सरकार ने अपना काम अच्छे से किया है। अब संगठन का काम है कि उसे लोगों तक पहुंचाएं। कई काम ऐसे हैं कि जो हमारे मेनिफेस्टो में नहीं थे। उसके बावजूद पूरे किए गए हैं। हर मंत्री अपने क्षेत्र के जिले के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक जरूर करे। जिससे किसी को कोई शिकायत नहीं हो। साथ ही सभी की समस्या का समाधान हो।
राजस्थान सभी राज्यों में सबसे बेहतर
कोरोना के समय में राजस्थान में जिस तरह के काम किए गए। वो भी सराहनीय हैं। हर आंकड़ों के हिसाब से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन राजस्थान का निकलकर आ रहा है। चाहे वो मृत्युदर की बात हो। अशोक गहलोत के शासन में सरकार ने हमेशा अच्छा काम किया है। फिर चाहे वो अकाल का वक्त हो। हम हमेशा उसकी चर्चा करते हैं।
अशोक गहलोत को बधाई देना चाहता हूं कि 21 महीने में 50 प्रतिशत काम कर दिया है। साथ ही 30 प्रतिशत पाइप लाइन है। मैने इतनी जल्दी काम होते हुए कहीं नहीं देखा।