Fri. Nov 22nd, 2024

घर में 3 दिन बिताने के लिए पामेला एंडरसन को मिले थे 2.5 करोड़, जसलीन के साथ प्यार का नाटक करने वाले अनूप जलोटा को हर सप्ताह मिलते थे 40 लाख रुपए

टेलीविजन के सबसे विवादित रियलटी शो बिग बॉस के सीजन 14 का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी शो में कई चर्चित सेलेब्स एंट्री को मिलेगी जो तीन महीने तक घर में बंद होकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। प्रतिभागियों की लिस्ट में इस बार खुद को देवी बताने वाली राधे मां का नाम शामिल बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस शो में हिस्सा लेने के लिए राधे मां को प्रति सप्ताह 25 लाख रु. की फीस दी जा रही है। वह इस सीजन की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं।

वैसे, बिग बॉस के पिछले 13 सीजनों पर नजर डाली जाए तो कई ऐसे सेलेब्स मिल जाएंगे जिन्हें मोटी रकम देकर शो का हिस्सा बनाया गया है। नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर…

1) पामेला एंडरसन

सीजन: बिग बॉस 4

सीजन 4 में पामेला ने सिर्फ 3 दिन ही घर में गुजारे थे लेकिन उन्हें इसके लिए 2.5 करोड़ रुपए दिए गए थे।

2) द ग्रेट खली

सीजन: बिग बॉस 4

इस सीजन के खली पहले रनर अप साबित हुए थे। उन्हें शो का हिस्सा बनने के लिए प्रति सप्ताह 50 लाख रुपए दिए गए थे।

3) रिमी सेन

सीजन: बिग बॉस 9​​​​​​​

रिमी को शो का हिस्सा बनने के लिए 2 करोड़ का साइनिंग अमाउंट दिया गया था।

4) एस. श्रीसंथ

सीजन: बिग बॉस 12​​​​​​​

पूर्व क्रिकेटर श्रीसंथ पहले बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे लेकिन जब उन्हें प्रति सप्ताह 50 लाख रुपए ऑफर किए गए तो वह इससे इनकार नहीं कर पाए।

5) रश्मि देसाई

सीजन: बिग बॉस 13​​​​​​​

टेलीविजन स्टार रश्मि देसाई जब शो का हिस्सा बनीं तो उन्हें हर हफ्ते के लिए 15 लाख रुपए फीस दी गई।

6) सिद्धार्थ शुक्ला

सीजन: बिग बॉस 13​​​​​​​

इस सीजन के विनर रहे सिद्धार्थ को प्राइज मनी के तौर पर 40 लाख रुपए मिले थे लेकिन प्रति सप्ताह फीस के तौर पर उन्हें 9 लाख रुपए दिए गए थे।

7) अनूप जलोटा

सीजन: बिग बॉस 12

सिंगर अनूप जलोटा जब अपनी तथाकथित गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के साथ प्यार का नाटक करने शो में आए तो उन्हें प्रति हफ्ते फीस के रूप में 40 लाख रुपए मिले थे।

8) दीपिका कक्कड़

सीजन: बिग बॉस 12​​​​​​​

शो की विनर बनीं दीपिका को प्राइज मनी के तौर पर 30 लाख रुपए मिले थे जबकि हर सप्ताह के लिए उनकी फीस 15 लाख रुपए थी।

9) करणवीर बोहरा

सीजन: बिग बॉस 12​​​​​​​

करण को शो का हिस्सा बनने के लिए प्रति सप्ताह 15 लाख रुपए दिए गए थे।

10) तनीषा मुखर्जी

सीजन: बिग बॉस 7​​​​​​​

फिल्मों में फ्लॉप रहीं तनीषा को शो का हिस्सा बनने के लिए प्रति सप्ताह 7.5 लाख रुपए दिए गए थे।

11) श्वेता तिवारी

सीजन: बिग बॉस 4​​​​​​​

इस सीजन की विनर रहीं श्वेता को प्रति सप्ताह 5 लाख रुपए मिले थे जबकि प्राइज मनी के तौर पर उन्हें 1 करोड़ रुपए भी दिए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *