ये हैं एयरटेल, जियो और VI के 200 रुपए से कम कीमत वाले प्लान, इनमें 28 दिनों के लिए डाटा और कॉलिंग के साथ मिलती हैं अन्य सुविधाएं
टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी वाले कई प्लान ऑफर करती हैं। इनमें ग्राहकों को डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलती है। हम एयरटेल, जियो और VI के 28 दिन की वैलिडिटी वाले ऐसे प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 200 रुपए से कम है।
जियो
129 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 2GB डाटा के साथ जियो से जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके साथ ही जियो से नॉन जियो नंबर पर कॉल के लिए 1000 मिनट मिलते हैं। इस प्लान में यूजर्स को कुल 300 एसएमएस और प्रीमियम एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
199 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में आपको जियो-टू-जियो पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलेगी वहीं अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट देगी। इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इस प्लांस में जियो के प्रीमियम एप्स को मुफ्त में इस्तेमाल भी कर सकेंगे।
एयरटेल
149 रुपए का प्लान
इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 28 दिनों के लिए 2GB का डाटा मिल रहा है। प्लान में 300 एसएमएस का फायदा भी मिलता है।
179 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में बीमा भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से 2 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस मिल रहा है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डाटा और 300 एसएमएस मिलेंगे।
VI प्लान
149 रुपए का प्लान
इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 28 दिनों के लिए 3GB का डाटा मिल रहा है। प्लान में 300 एसएमएस का फायदा भी मिलता है