राजस्थान में पंचायत चुनाव:1028 सरपंच पदों के लिए वोटिंग जारी, अब तक 36 प्रतिशत हुआ मतदान; देर रात तक सामने आएंगे परिणाम
शनिवार को राजस्थान में सरपंच के 1028 पदों पर वोटिंग जारी है। शाम 5.30 मिनट तक वोटिंग की जाएगी। मतदान के बाद शाम को वोटों की गिनती शुरू होगी। जिसके बाद परिणाम देर रात तक सामने आने की संभावना है। वहीं, सुबह 12 बजे तक कुल 36 प्रतिशत वोटिंग पूरी हुई।
वहीं, आज जयपुर जिले के बस्सी, माधोराजपुरा, दूदू व जोबनेर पंचायत समितियों की 90 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के निर्वाचन के लिए मतदान हो रहा है। जहां सुबह से ही लोगों मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
कुल चार चरणों में होंगे चुनाव
इस बार 4 चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 28 सितंबर को पूरा हो चुका है। जबकि दूसरा चरण 3 अक्टूबर, तीसरा चरण 6 अक्टूबर और चौथा चरण 10 अक्टूबर को होगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार सहिंता लागू कर दी गई थी। बता दें कि पंचायत चुनाव अप्रैल माह में होने थे। हालांकि, कोरोना के कारण टल गए थे। बाद में कोर्ट द्वारा इन चुनाव को 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था।
कोरोना को ध्यान मे रखते हुए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या को 1100 से घटाकर 900 कर दिया गया है। साथ ही, मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। बता दें कि पंचायत चुनाव अप्रैल माह में होने थे। हालांकि, कोरोना के कारण टल गए थे। बाद में कोर्ट द्वारा इन चुनाव को 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था।
7463 ग्राम पंचायतों में पहले हो चुके हैं चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की 7463 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव जनवरी और मार्च माह में संपन्न कराए जा चुके हैं। इसके बाद 3861 ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाने थे। इनमें से 13 ग्राम पंचायतों को पूर्ण और आंशिक पूर से नगर पालिका क्षेत्र में सम्मिलित कर दिया गया। इसके बाद अब 3848 ग्राम पंचायतों पर आम चुनाव होंगे।