कोरोना का असर:सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज होंगी ‘कुली नंबर वन’
अनलॉक के पांचवें चरण में केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन फिल्म प्रोड्यूसर्स अब भी अपनी फिल्में वहां रिलीज करने के लिए तैयार नहीं हैं। शुक्रवार को तीन बड़ी हिंदी फिल्मों समेत कुल 9 फिल्मों की ओटीटी रिलीज के बारे में घोषणा की गई। इनमें वरुण धवन की ‘कुली नंबर 1’, राजकुमार राव की ‘छलांग’ और भूमि पेडणेकर की ‘दुर्गावती’ भी शामिल है।
ये सभी फिल्में प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होंगी। इनमें से तीन हिंदी, दो कन्नड़, दो तमिल, एक मलयालम और एक तेलुगू भाषा की फिल्में हैं। इन फिल्मों की रिलीज के बारे में फिल्मों के स्टार्स के अलावा खुद ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी जानकारी दी।
क्रिसमस पर आएगी ‘कुली नंबर 1’
इन फिल्मों में सबसे बड़ी फिल्म वरुण धवन की ‘कुली नं. 1’ है। डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साल 1995 में इसी नाम से रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म में वरुण के अलावा सारा अली खान और परेश रावल भी अहम रोल में दिखाई देंगे। ये फिल्म पहले 1 मई 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से टल गई और अब ओटीटी पर रिलीज होगी।
1