आज जारी हो सकता है 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट, 22 से 29 सितंबर तक आयोजित हुई परीक्षा के लिए 87,651 स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in के जरिए अपने नतीजे देख सकते हैं। इस साल कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 2,37,849 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 10वीं के 1,50,198 और 12वीं से 87,651 स्टूडेंट्स शामिल हैं। कम्पार्टमेंट परीक्षा 22 से 29 सितंबर तक आयोजित की गई थी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर दर्ज करें।
- डिटेल्स भरने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- अब परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
लॉकडाउन के कारण हुई देरी
जारी होने के बाद बोर्ड कैंडिडेट्स को री-चैकिंग और वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने की भी सुविधा देगा। मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस रिजल्ट जारी होने के तीन दिन बाद शुरू की जाएगी। इस साल कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते परीक्षा और फिर परीक्षा के नतीजों में देरी हुई। इस साल 12वीं में 88.78% और कक्षा 10वीं में 91.46% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की।