Fri. Nov 1st, 2024

सैमसंग ने लॉन्च किया मिडरेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी F41 तो गैलेक्सी A21s में आया नया 128GB स्टोरेज वैरिएंट, जानिए कीमत-ऑफर और फीचर्स

सैमसंग ने अपनी F-सीरीज का पहला मॉडल गैलेक्सी F41 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है और इसकी शुरुआती कीमत 16999 रुपए है। फोन में वॉटर-ड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले और तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने गैलेक्सी A21s का नया 6GB+128GB वैरिएंट भी लॉन्च किया, चलिए बात करते हैं इनकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में….

1. सैमसंग गैलेक्सी F41

  • फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, तीन कलर ऑप्शन और ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी का यह फोन यूथ फोकस्ड है।
  • इसके बेस मॉडल 6GB+64GB की कीमत 16999 रुपए जबकि 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 17999 रुपए है।
  • इसकी बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान की जाएगी। इसे ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेलर से भी खरीदा जा सकेगा।
  • फोन तीन कलर- ऑप्शन फ्यूजन ग्रीन, फ्यूजन ब्लू और फ्यूजन ब्लैक में उपलब्ध होगा।
  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी फोन पर 1500 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, यानी बेस मॉडल को 15499 रुपए और टॉप मॉडल को 16499 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
  • फ्लिपकार्ट पर SBI कार्ड से खरीदी करने वाले ग्राहकों को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
  • फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्लान भी पेश कर रही है जिसके माध्यम से ग्राहक डिवाइस मूल्य का 70 प्रतिशत भुगतान करके गैलेक्सी F41 खरीद सकते हैं। यह प्लान क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई के माध्यम से भुगतान के लिए उपलब्ध होगा।

सैमसंग गैलेक्सी F41: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.4 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इंफिनिटी-यू डिस्प्ले
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस वन यूआई कोर बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर Exynos 9611
रैम+स्टोरेज 6GB+64GB/6GB+128GB
एक्सपेंडेबल 512GB
रियर कैमरा 64MP(प्राइमरी कैमरा)+8MP(सेकेंडरी कैमरा विद अल्ट्रा-वाइड-एंगल-लेंस)+5MP(विद लाइव फोकस सपोर्ट)
फ्रंट कैमरा 32MP विद लाइव फोक्स सपोर्ट
बैटरी 6000mAh विद 15W फास्ट चार्जिंग

2. गैलेक्सी A21s का नया 6GB+128GB वैरिएंट

  • सैमसंग ने कुछ समय पहले ही इस फोन को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसमें नया 6GB+128GB वैरिएंट जोड़ा है। यह तीन कलर ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।
  • फोन की कीमत 17499 रुपए है। इसकी बिक्री 10 अक्टूबर से शुरू होगी और इसे ऑफिशियल साइट, लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल, रिटेल स्टोर्स और सैमसंग ओपेरा हाउस से खरीदा जा सकेगा।
  • फोन का 4GB+64GB वैरिएंट 14999 रुपए और 6GB+64GB वैरिएंट 16499 रुपए की कीमत के साथ पहले से ही बाजार में मौजूद है।

सैमसंग गैलेक्सी A21s: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस, इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले
ओएस वन यूआई 2.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर Exynos 850
रैम+स्टोरेज 4GB+64GB/6GB+64GB/6GB+128GB
रियर कैमरा 48MP+8MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा 13MP
बैटरी 5000mAh विद 15W फास्ट चार्जिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *