Fri. Nov 1st, 2024

होंडा हाईनेस CB350 की कीमतों का सस्पेंस खत्म, देखें वैरिएंट वाइज कीमतें और जानिए अपने कॉम्पीटिटर्स से कितनी महंगी है ये मोटरसाइकिल

होंडा हाईनेस CB350 की कीमतों का सस्पेंस अब खत्म हो चुका है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इनकी घोषणा कर दी है। होंडा हाईनेस CB350 (DLX) की कीमत 1.85 लाख रुपए जबकि DLX Pro की कीमत 1.90 लाख रुपए होगी। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इसे अनुमानित के साथ लॉन्च किया था।

कीमतों को देखकर कहा जा सकता है कि 5 हजार रुपए ज्यादा खर्च करके DLX Pro वैरिएंट में डुअल-पेंट ऑप्शन, टू-यूनिट हॉर्न और होंडा स्मार्टफोन वॉयल कंट्रोल सिस्टम जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिल जाएंगे। भारत में होंडा की यह पहली क्रूजर मोटरसाइकिल है और इसी के साथ कंपनी ने भारतीय बाजार के 300-350 सीसी मॉडर्न-क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री की है।

कॉम्पीटिटर्स की तुलना में हाईनेस CB350 कितनी महंगी

  • होंडा हाईनेस CB350 डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 1.85 लाख रुपए है जो क्लासिक 350 से थोड़ी ज्यादा है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (डुअल-चैनल-एबीएस) की कीमत 1.70-1.87 लाख रुपए तक है।
  • जावा मोटरसाइकिल की बात करें तो जावा फोर्टी टू के डुअल-चैनल-एबीएस मॉडल की कीमत 1.74 लाख रुपए और जावा के डुअल-चैनल-एबीएस मॉडल की कीमत 1.83 लाख रुपए है। यानी ये भी हाईनेस CB350 से सस्ती है।
  • हालांकि, बेनेली की इंपीरियल 400 मोटरसाइकिल हाईनेस CB350 से थोड़ी महंगी है। इसकी कीमत 1.99-2.11 लाख रुपए तक है। (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली)

होंडा हाईनेस सीबी 350: डिजाइन डिटेल्स

  • कंपनी ने इसे रेट्रो डिजाइन देने की कोशिश की है। इसमें राउंड एलईडी हेडलैम्प, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंटेशन, अलॉय व्हील्स, क्रोम हेडलाइट्स और बड़े फ्यूल टैंक, क्रोम फेंडर्ड, रियर शॉक एब्जॉर्बर, रेट्रो टर्न इंडीकेटर्स और रेट्रो स्टाइल एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं। बाइक के इंजन और मिरर्स पर भी कई जगह क्रोम एलिमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

होंडा हाईनेस सीबी 350: इंजन डिटेल्स

  • नई हाईनेस सीबी 350 में 348.36 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 5500 आरपीएम पर 20.8 हॉर्स पावर और 3000 आरपीएम पर 30 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
  • नई हाईनेस सीबी 350 में दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। फ्रंट में 310 एमएम और रियर में 240 एमएम डिस्क मिलता है। फ्रंट सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। इसके टायर, आगे की तरफ 100 / 90-19 और पीछे की तरफ 130 / 70-18 डायमेंशन के हैं।
  • बाइक की लंबाई 2163 एमएम, चौड़ाई 800 एमएम और ऊंचाई 1107 एमएम है। इसमें 166 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है। हाईनेस सीबी 350 में 15-लीटर का फ्यूल टैंक और 181 किलोग्राम का कर्ब वेट मिलता है।

इसमें कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स हैं

  • कंपनी का कहना है कि होंडा हाईनेस सीबी 350 कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स हैं, जैसे कि होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), होंडा सेलेक्टेड टॉर्क कंट्रोल (HSTC) और एक असिस्टेंट और स्लीपर क्लच।
  • HSVCS के साथ, आप अपने स्मार्टफोन को मोटरसाइकिल से कनेक्ट कर सकते हैं और नेविगेशन, म्यूजिक, फोन कॉल और इनकमिंग मैसेज जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। HSTC के अलावा, इसमें डुअल-एबीएस भी सेफ्टी-फीचर के तौर पर मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *