Fri. Nov 1st, 2024

चोट की वजह से ऋषभ एक हफ्ते के लिए बाहर: हार पर श्रेयस अय्यर बोले- पावर प्ले के बाद विकेट लेते तो हालात कुछ और होता

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर है कि विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल के कुछ मैचों में नहीं खेलेंगे। ऋषभपंत रविवार रात को भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेले थे। इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने 163 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में मुंबई ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया।

पंत को डॉक्टरों ने एक हफ्ते आराम की सलाह दी है। शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स खिलाफ के मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। दिल्ली के कप्तान अय्यर के अनुसार पंत को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई है। इसलिए उन्हें डॉक्टरों ने करीब एक हफ्ते के लिए आराम की सलाह दी है। पंत ने इस सीजन में दिल्ली के लिए अब तक 6 मैच में 35.70 की औसत से 176 रन बनाए हैं। अय्यर ने मुंबई के खिलाफ मैच के बाद कहा- डॉक्टरों ने पंत को एक हफ्ते आराम की सलाह दी है। मुझे उम्मीद है कि ब्रेक के बाद वह जोरदार वापसी करेंगे।

फील्डिंग खराब रही

अय्यर ने मुंबई से हार पर कहा- मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि 10-15 रन कम थे। अगर स्कोर 170-175 होता तो शायद मैच अलग होता। हम मार्कस स्टोइनिश के आउट होने के बाद चूक गए। वहीं फील्ड पर हमारा प्रयास भी काफी खराब रहा। हमने कुछ कैच ड्रॉप किए और फील्डिंग भी खराब की। हमें अगले मैच में सभी क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है।

अय्यर ने कहा- ब्रेक में कमियों को दूर करने पर काम करना होगा

अय्यर ने आगे कहा- आईपीएल में हम इस सीजन में टॉप टीमों में से एक हैं। लेकिन उसके बावजूद भी हमें अभी कई क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है। अगर मुंबई के खिलाफ मैच में पावर प्ले के बाद दो विकेट ले लेते तो हम पॉइंट टेबल में टॉप पर होते। हमारे लिए जरूरी है कि हम किसी भी टीम को हल्के में न लें। और सकारात्मक सोच के साथ खेलें। हमें ब्रेक में अपनी कमियों पर काम करने की जरूरत है।

दिल्ली पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर

दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। दिल्ली के अभी 10 अंक है। दिल्ली ने अब तक खेले 7 मैचों में 5 मैचों में जीत दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *