IIT बॉम्बे ने बढ़ाई परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख, अब 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं कैंडिडेट्स, 05 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने ग्रेटिट्यूट एप्टिट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स अब 500 रुपए लेट फीस के साथ 14 अक्टूबर यानी बुधवार तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जो अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे कल शाम पांच बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitb.ac.in के जरिए अप्लाय कर सकते हैं।
5 फरवरी 2021 से शुरू होगी परीक्षा
GATE 2021 का आयोजन 5 से 7 फरवरी और फिर 12 से 14 फरवरी तक किया जाएगा। परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स देश के IITs में एम.टेक के लिए एडमिशन ले सकेंगे। साथ ही सफल कैंडिडेट्स PSUs में नौकरी के लिए भी एलिजिबल होंगे। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी 2021 से उपलब्ध कराए जाएंगे। एग्जाम फॉर्म भरने के बाद कैंडिडेट इसे एडिट भी कर सकते हैं। इसके लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे 28 अक्टूबर को फिर से रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोलेगा।
GATE 2021: ऐसे करें अप्लाय
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट Gate.iitb.ac.in पर जाएं।
- अब आवेदन लिंक या GOAPS पर क्लिक करें।
- न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और डिटेल्स दर्ज करें।
- अब अपने स्कैन फोटोग्राफ, सिग्नेचर और कैटेगरी सर्टिफिकेट अपलोड करें।
- अंत में डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए एप्लिकेशन फीस भरें।