कल से खुलेंगे सिनेमाघर; 30% सीटों की बुकिंग की तो पूरा हॉल आपका; कैंटीन से खुली खाद्य सामग्री नहीं मिलेगी
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक 15 अक्टूबर से सिनेमाघर शुरू होंगे। दर्शक चाहें तो मौजूद सीटों की 30 प्रतिशत सीटें बुक कर पूरा हॉल ले सकेंगे और पसंद की फिल्म देख सकेंगे। हॉल में दूर ही बैठना होगा। सिनेमा संचालकों की योजना है कि शुरू में सुशांत, इरफान और ऋषि कपूर की फिल्में और आईपीएल दिखाकर दर्शकों को लुभाएंगे। कैंटीन से खुली खाद्य सामग्री नहीं मिलेगी, पैकिंग में ही मिलेगी। फिलहाल टिकट के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं बल्कि कुछ सिनेमाघर 15 फीसदी सस्ते टिकट बेचने की तैैयारी में हैं।
एक मल्टीप्लेक्स में मंगलवार को मॉकड्रिल की गई। मल्टीप्लेक्स से जुड़े रविरंजन ने बताया, कार्ड पेमेंट करने पर दर्शकों को ई-रिसिप्ट दी जाएगी। टिकट कन्फर्म होते ही तीन लिंक दी जाएगी। पहली में टिकट होगा, दूसरी में सीट की डिटेल होगी, जबकि तीसरी लिंक से दर्शक नाश्ता ऑर्डर कर सकेंगे।