आईफोन 12 में है आईफोन 11 जितना ही डिस्प्ले और वैसा ही कैमरा सेटअप, बावजूद कीमत में 25 हजार का अंतर; खरीदने से पहले पढ़ें ज्यादा कीमत में क्या नया मिलेगा
मंगलवार को हुए एपल इवेंट में कंपनी ने नई आईफोन सीरीज को लॉन्च किया। इसमें आईफोन 12 मिनी समेत तीन अन्य मॉडल शामिल हैं। इनमें से अगर आप आईफोन 12 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो नीचे देखिए आईफोन 11 से कितना अलग और नया है आईफोन 12…
पहले से कई गुना दमदार है डिस्प्ले
- दोनों ही फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले है। आईफोन 11 में लिक्विड-रेटिना एचडी डिस्प्ले और राउंड एज है वहीं, आईफोन 12 में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और फ्लैट एज मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि आईफोन 11 की तुलना में ये 11% पतला, 15% छोटा (वॉल्यूम में) और 16% हल्का है।
- आईफोन 11 की तुलना में इसमें दो गुना ज्यादा पिक्सल मिलते हैं। इसमें 2532×1170 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है और 460ppi की पिक्सल डेंसिटी है। जिसकी बदौलत न सिर्फ टेक्स्ट शार्प दिखते हैं बल्कि फोटो भी बेहतर दिखाई देते हैं।
- कंपनी का कहना है कि नए मॉडल में इंडस्ट्री का सबसे मजबूत डिस्प्ले है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन दी गई है। यह किसी भी स्मार्टफोन की तुलना में सबसे मजबूत है।
- इसमें चार गुना ज्यादा ड्रॉप परफॉर्मेंस मिलती है, यानी अगर आईफोन अचानक गिरता है तो सिरेमिक शील्ड चार गुना ज्यादा क्षमता के साथ स्क्रीन क्रेक होने से बचाएगा। आईफोन 11 में फ्रंट और बैक पैनल पर ग्लास मिलता है।
5G कैपेबिलिटी से लैस है
आईफोन 12 सीरीज 5G कैपेबिलिटी से लैस कंपनी के पहले आईफोन हैं, जो पुराने मॉडल की तुलना इन्हें काफी तेज बनाते हैं। कंपनी ने लगभग 100 कैरियर्स और 20 रीजन में इसकी टेस्टिंग की। आईफोन 12 में स्मार्ट डेटा मोड मिलता है। कंपनी का दावा है कि आइडियल कंडीशन में इसमें 4Gbps की पीक डाउनलोड स्पीड मिलती है। आईफोन 11 सिर्फ 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
अब अधिक तेजी से काम करेगा
- कंपनी का कहना है कि आईफोन 12 में A14 बायोनिक चिप है। कंपनी का दावा है कि यह किसी भी स्मार्टफोन चिपसेट की तुलना में सबसे तेज है।
- यह 5nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना दुनिया का पहला स्मार्टफोन चिप है।
- इसमें 11.8 बिलियन ट्रांजिस्टर्स लगे हैं, जो A13 की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा है। इससे चिप की परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है।
- कंपनी का दावा है कि अन्य स्मार्टफोन चिप की तुलना में आईफोन 12, 50 फीसदी तेज सीपीयू और 50 फीसदी तेज जीपीयू से लैस है।
डिटेल और क्लियर फोटो कैप्चर करेगा
- आईफोन 11 की तरह ही आईफोन 12 में भी 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मिलते हैं। लेकिन आईफोन 12 को लेकर कंपनी का कहना है कि इसमें नया डुअल कैमरा सिस्टम मिलता है।
- इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा जो f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ आता है, साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा है जो f/1.6 अपर्चर के साथ आता है।
- वाइड-एंगल कैमरा 27 फीसदी ज्यादा लाइट्स लेता है, यानी चाहे दिन में फोटो लेना हो या रात में, आपको डिटेल फोटो मिलेगी।
- कैमरा मशीन लर्निंग के जरिए पहले से बेहतर तरीके से काम करता है। दोनों ही कैमरों में नाइट मोड सपोर्ट मिल जाता है।
- कंपनी का दावा है कि यह पहला फोन है जिसका कैमरा है जो एचडीआर डॉल्बी-विजन वीडियो रिकॉर्ड करता है।
6 मीटर गहरे पानी में भी काम करेगा
- कंपनी ने इवेंट में बताया कि नया आईफोन 12, 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक वॉटर रेजिस्टेंट है जबकि आईफोन 11 सिर्फ 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक वॉटर रेजिस्टेंट है।
- दोनों ही फोन फेस आईडी सपोर्ट और 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम के साथ आते हैं।
आईफोन 11 से 25 हजार रुपए महंगा
आईफोन 11 | आईफोन 12 | अंतर | |
64GB | 54900 रु. | 79900 रु. | 25000 रु. |
128GB | 59900 रु. | 84900 रु. | 25000 रु. |
256GB | 69900 रु. | 94900 रु. | 25000 रु. |