Sat. Nov 2nd, 2024

जयपुर से मरुधर सहित 10 जोड़ी ट्रेनों को मिली मंजूरी, उत्तर-पश्चिम रेलवे स्टेशनों से 22 और जयपुर जंक्शन से 10 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन होगा

रेलवे प्रशासन ने नवरात्रि और दिवाली के त्यौहारों पर आम यात्रियों को राहत देने के लिए नियमित ट्रेनों को एक निश्चित संचालन अवधि में बतौर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बनाकर दौड़ने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड ने देश में कुल 196 ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दी है।

ये ट्रेनें 20 अक्टूबर से शुरू होंगी और 30 नवंबर तक इनका संचालन किया जाएगा। सभी ट्रेनें सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित होंगी और इनमें ज्यादातर थर्ड एसी श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे को कुल 16 जोड़ी ट्रेनों के संचालन की मंजूरी मिली है।

हालांकि उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों से 22 जोड़ी ट्रेनें गुजरेंगी। वहीं जयपुर जंक्शन से कुल 10 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन होगा। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब स्थानीय रेलवे प्रशासन जल्दी ही इन सभी ट्रेनों का शेड्यूल जारी करेगा।

इन 10 ट्रेनों का होगा जयपुर जंक्शन से आवागमन

  • 02988/87 अजमेर-सियालदाह-अजमेर
  • 09601/02 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर
  • 09707/08 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर (अमरापुर अरावली एक्सप्रेस)
  • 02495/96 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर
  • 02940/39 जयपुर-पुणे-जयपुर
  • 02974/73 जयपुर-इंदौर-जयपुर
  • 09717/18 जयपुर-दौलतपुर (चंडीगढ़) -जयपुर
  • 04854-64-66/04853-63-65 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर (मरुधर एक्सप्रेस)
  • 02719/20 हैदराबाद-जयपुर-जयपुर
  • 09263/64 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर

पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल का शेड्यूल जारी
रेलवे के डिप्टी जीएम लेफ्टिनेंट शशि किरण ने मंगलवार शाम पोरबंदर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी किया। शशि किरण ने बताया कि 09263, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला बाई वीकली स्पेशल 17 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को पोरबंदर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए संचालित होगी।

वहीं 09264, दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर बाई वीकली स्पेशल 19 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार और गुरूवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से पोरबंदर के लिए संचालित होगी। इस ट्रेन के स्टॉपेज और टाइम टेबल में कोई बदलवा नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *