Fri. Nov 22nd, 2024

ज़ी टीवी के ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ के कलाकारों के लिए प्रथम कुंवर ने बनाईं जलेबियां

आगरा: देश की सबसे कम उम्र की सास के अनोखे और अभूतपूर्व कॉन्सेप्ट के साथ ज़ी टीवी का पॉपुलर फिक्शन शो ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ टीवी दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो बन गया है। इसमें एक ऐसी सास दिखाई गई, जो उम्र में अपने ससुराल की बहुओं से भी छोटी रहती है! गुड्डन (कनिका मान) और अक्षत (निशांत सिंह मलकानी) की लव लाइफ से जुड़ी दिलचस्प कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद हाल ही में इस शो ने 20 साल का लीप लिया है, जब अपनी इकलौती बेटी को बचाने की कोशिश में अक्षत और गुड्डन की दुखद मौत हो जाती है। 

लीप के बाद जहां कनिका मान इस शो में छोटी गुड्डन का रोल निभा रही हैं, वहीं इसमें छोटी गुड्डन की ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव दिखाए जा रहे हैं। जहां छोटी गुड्डन की जिंदगी के हीरो अगस्त्य के रोल में इस शो में सवि ठाकुर की एंट्री हुई है, वहीं इस शो में एक नए किरदार की नाटकीय एंट्री हुई है, जो छोटी गुड्डन की जिंदगी में उथल-पुथल मचा रहा है। ये किरदार कोई और नहीं बल्कि बिरला परिवार का बैड बॉय मनी बिरला है।

टैलेंटेड एक्टर प्रथम कुंवर यह रोल निभा रहे हैं, जो अनेक पौराणिक शोज़ में अपने रोल्स के लिए जाने जाते हैं। प्रथम ने वैसे कुछ दिनों पहले ही इस शो की शूटिंग शुरू की है, लेकिन उन्होंने इस शो के सभी कलाकारों और क्रू सदस्यों के साथ बढ़िया संबंध बना लिए हैं। असल में सेट पर एक जश्न के सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान इस एक्टर ने एक कदम आगे बढ़ाया और सारी टीम को अपने हाथ की बनी जलेबियां खिलाईं। सेट पर प्रॉप्स के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तनों और सामानों का उपयोग करते हुए प्रथम कुंवर ने अपने आसपास के लोगों की मदद से अपनी यह फेवरेट स्वीट डिश बनाई। वैसे प्रथम खाना बनाने की कला में माहिर हैं और सभी कलाकारों ने उनके हाथ की बनी गरमा-गरम जलेबियों का लुत्फ उठाया।

इस बारे में अपना अनुभव बताते हुए प्रथम ने कहा, “मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है और मुझे नई-नई डिशेज़ में हाथ आजमाना बहुत अच्छा लगता है। हम इस समारोह वाले सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे जब मैंने पहली बार इतनी लोकप्रिय भारतीय स्वीट डिश बनाने की कोशिश की। सेट पर मौजूद शेफ ने मुझे कुछ टिप्स दीं और मैंने उनके बताए अनुसार ही चाशनी तैयार की। मैंने कुछ पैन केक्स सभी बनाए, जिसे सभी ने बहुत पसंद किया। पैन केक को पलटना एक कला है, पर चूंकि मैं अपने घर पर इसे बनाते रहता हूं तो मैं अब इस कला में माहिर हो गया हूं। शुक्र है दोनों ही डिशेज़ को सभी कलाकारों ने बहुत पसंद किया। मुंबई में अकेले रहते हुए मैंने बहुत सारी चीजें सीखी हैं, जिनमें से एक है खाना बनाना। मेरे घर में काम करने वाले सभी लोगों को भी मैंने प्रशिक्षित किया है क्योंकि मैं अपना फूड एक खास तरीके से बना हुआ चाहता हूं। मेरे घर पर बहुत सारे लोग हैं, जिन्होंने काफी चीजें बनानी सीखी, जैसे कि सादा चावल, दाल और पनीर के कई व्यंजन। शो की टीम का उत्साह देखकर अब मैं उनके लिए एक बार फिर कुछ नया बनाने के बारे में सोच रहा हूं।”

वैसे प्रथम को तो नई डिश तैयार करने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन उनका किरदार मनी बिरला छोटी गुड्डन के लिए मुश्किलें खड़ी करने की योजना जरूर बना रहा है।

जानने के लिए देखिए ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’, हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *