दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची, लगातार 5वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी; धवन और अय्यर ने लगाई फिफ्टी
आईपीएल सीजन-13 के 30वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 13 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ दिल्ली पॉइंट्स टैली में टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली ने राजस्थान को लगातार 5वें मैच में शिकस्त दी। इस सीजन के पहले मैच में भी 46 रन से हराया था। मैच में दिल्ली के शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी लगाई। मैच में दो विकेट लेने वाले दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्तजे मैन ऑफ द मैच चुने गए।
दिल्ली टीम दुबई के मैदान पर सीजन का कोई मैच नहीं हारी है। टीम ने यहां अब तक खेले सभी 4 मैच जीते हैं। राजस्थान को यहां 3 में से 2 मैच में हार और एक में जीत मिली।
दिल्ली ने 162 रन का टारगेट दिया
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 8 विकेट पर 148 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की सधी हुई शुरुआत हुई थी। बेन स्टोक्स ने 41, रॉबिन उथप्पा ने 32, संजू सैमसन ने 25, जोस बटलर ने 22 और राहुल तेवतिया ने 14 रन की पारी खेली।
नोर्तजे ने फेंकी सीजन की सबसे तेज बॉल
नोर्तजे ने इस सीजन की सबसे तेज 156.2 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बॉल फेंकी। इस पर बटलर ने चौका जड़ा। इसके बाद नोर्तजे ने सीजन की दूसरी सबसे तेज 155.1 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बॉल फेंककर बटलर को क्लीन बोल्ड किया।
सैमसन ने इस सीजन में लगाए सबसे ज्यादा 18 छक्के
संजू सैमसन सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 8 मैच 18 छक्के जड़े हैं। दूसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब के निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने 7 मैच में 16 छक्के लगाए हैं। सैमसन ओवरऑल आईपीएल में 101 मैच में 107 छक्के के साथ 17वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर क्रिस गेल का नाम है। उन्होंने आईपीएल के 125 मैचों में 326 छक्के लगाए हैं।
दिल्ली के कप्तान अय्यर चोटिल होकर मैच से बाहर हुए
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। पारी के 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर फील्डिंग के दौरान उनके कंधे में चोट लगी। अय्यर एनरिच नोर्तजे की बॉल पर बेन स्टोक्स के शॉट को रोकने की कोशिश कर रहे थे। उनकी गैरमौजूदगी में शिखर धवन ने कप्तानी की।
खराब शुरुआत के बाद धवन-अय्यर ने पारी संभाली
दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 10 रन पर ही दो विकेट गंवाए। शुरुआती दोनों झटके जोफ्रा आर्चर ने दिए। मैच की पहली बॉल पर पृथ्वी शॉ को क्लीन बोल्ड किया। अजिंक्य रहाणे को 2 रन पर रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद ओपनर शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 57 बॉल पर 85 रन की पार्टनरशिप की।
धवन और अय्यर की फिफ्टी
धवन ने सबसे ज्यादा 57 और अय्यर ने 53 रन की पारी खेली। यह IPL में धवन की 39वीं और अय्यर की 15वीं फिफ्टी रही। राजस्थान के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा जयदेव उनादकट ने 2 विकेट, जबकि कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट लिए।
धवन IPL में 39वीं फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय
धवन आईपीएल में 39वीं फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इस मामले में धवन ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है। तीनों ने लीग में 38-38 फिफ्टी लगाई हैं। ओवरऑल सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में डेविड वॉर्नर (46) के बाद धवन दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर में उनादकट ने दो विकेट लिए
दिल्ली ने अपनी पारी के आखिरी पांच ओवर में 4 विकेट गंवाकर 32 रन बनाए। इस दौरान एलेक्स कैरी ने 14 और मार्कस स्टोइनिस ने 18 रन की पारी खेली। पारी के आखिरी ओवर में उनादकट ने लास्ट तीन बॉल पर दो विकेट लिए। उन्होंने एलेक्स और अक्षर पटेल (7 रन) को पवेलियन भेजा।
सबसे महंगे-सस्ते प्लेयर्स की परफॉर्मेंस, देशपांडे ने डेब्यू मैच में 2 विकेट लिए
दिल्ली टीम में रविचंद्रन अश्विन 7.60 करोड़ और कप्तान श्रेयस अय्यर 7 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर रहे। अश्विन ने 17 रन देकर एक विकेट लिया। अय्यर ने 43 बॉल पर 53 रन की पारी खेली। आईपीएल में डेब्यू करने वाले तुषार देशपांडे प्लेइंग इलेवन में सबसे सस्ते खिलाड़ी रहे। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए।
राजस्थान टीम की प्लेइंग इलेवन में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। टीम उन्हें एक सीजन के 12.5-12.5 करोड़ रुपए देगी। स्मिथ ने 4 बॉल पर 1 रन बनाया, जबकि स्टोक्स ने 35 बॉल पर 41 रन की पारी खेली। टीम में रियान पराग और श्रेयस गोपाल 20-20 लाख रुपए के साथ सबसे सस्ते खिलाड़ी रहे। रियान ने 2 बॉल पर 1 रन बनाया। जबकि श्रेयस गोपाल ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट झटका।
दोनों टीम में विदेशी खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में कप्तान स्टीव स्मिथ समेत जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे विदेशी प्लेयर रहे। दिल्ली कैपिटल्स में विदेशी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्तजे शामिल रहे।
दिल्ली अकेली टीम, जो अब तक फाइनल नहीं खेली
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल (2008) का पहला सीजन अपने नाम किया था।