स्पेशल ट्रेनों में बदलाव:ट्रेन में नहीं मिलेगा खाना; शताब्दी में रिजर्वेशन शुरू लेकिन किराया कम लगेगा
17 अक्टूबर से नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस समेत अन्य स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू हो गया है। गुरुवार रात 9 बजे तक शताब्दी की एसी चेयरकार श्रेणी में अगले एक सप्ताह तक 500 से ज्यादा सीटें और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 40 सीट उपलब्ध हैं।
कोरोना के चलते ट्रेन में खाना सर्व नहीं होगा, इसलिए किराए में कमी की गई है। हालांकि पानी की बोतल, पैकेज्ड स्नैक्स आइटम मिल सकेंगे। लॉकडाउन के पहले एसी चेयरकार श्रेणी में 1165 रुपए लगते थे, अब 1000 रुपए लगेंगे। वहीं, एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया पहले 2355 रुपए लगता था, लेकिन अब 2170 रुपए लगेगा। इस तरह एसी चेयरकार श्रेणी में 170 रुपए और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 185 रुपए कम किराया लगेगा।