Fri. Nov 22nd, 2024

सात महीने बाद जयपुर से सीधे जा सकेंगे वैष्णो देवी, पूजा सहित तीन ट्रेनों के संचालन को मंजूरी, लेकिन 30 नवंबर तक ही होगा संचालन

करीब सात माह से बंद वैष्णो देवी के लिए जयपुर से जाने वाली अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा जयपुर से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेन अजमेर-अमृतसर-अजमेर और जयपुर-हैदराबाद-जयपुर के संचालन को भी मंजूरी दे दी है।

हालांकि, अभी इनमें से पूजा सुपरफास्ट ट्रेन का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। अजमेर-अमृतसर-अजमेर और जयपुर-हैदराबाद-जयपुर का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। रेलवे के डिप्टी जीएम लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि रेलवे द्वारा दीपावली त्यौहार में यात्रियों की सुविधा के लिए 02720, हैदराबाद-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक (11 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार व बुधवार को हैदराबाद से रात 8:35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 6:05 बजे जयपुर पहुंचेगी।

यह रहेगा शेड्यूल
इसी प्रकार 02719, जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक (11 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को जयपुर से दोपहर 3:20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात 12:45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

वहीं 09611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 22 अक्टूबर से 28 नवंबर तक (12 ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को अजमेर से और 09612, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 22 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक (12 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार व गुरूवार को अमृतसर से रवाना होगी।

इसी प्रकार 09613, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक (12 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार व बुधवार को अजमेर से और 09614 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 23 अक्टूबर से 29 नवंबर तक (12 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को संचालित होगी। गौरतलब है कि ये सभी ट्रेनें त्यौहार स्पेशल के तौर पर अस्थाई रूप से संचालित की जाएंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *