एक लाख करोड़ के मार्केट वैल्यू वाली सबसे बड़ी फुटबॉल लीग आज से, 222 दिन बाद मिलेगा चैम्पियन ;32 टीमों को 8 ग्रुप में बांटा है, 125 मैच होंगे
दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग ‘चैंपियंस लीग’ का 2020-21 सीजन मंगलवार से शुरू हो जाएगा। यह टीमों की संख्या के लिहाज से तो सबसे बड़ी लीग है ही। मार्केट वैल्यू के लिहाज से भी सबसे बड़ी है। इसकी मार्केट वैल्यू एक लाख 16 हजार 855 करोड़ रुपए है। 32 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। नया यूरोपियन चैंपियन 222 दिन बाद यानी अगले साल 29 मई को इस्तांबुल (तुर्की) में मिलेगा। इस दौरान 125 मुकाबले खेले जाएंगे। टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है। डिफेंडिंग चैंपियन बायर्न म्यूनिख पहले मुकाबले में बुधवार को एटलेटिको मैड्रिड से भिड़ेगी।
प्राइज मनी करीब 1035 करोड़ रुपए है। चैंपियन को 165 करोड़ और रनरअप को 130 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा टीवी मनी की हिस्सेदारी भी रहती है।
हिस्सा लेने वाली टीमें {ग्रुप ए: एटलेटिको मैड्रिड, साल्जबर्ग, लोकोमोटिव माॅस्को, बायर्न म्यूनिख।{ग्रुप बी: रियल मैड्रिड, शाख्तर दोनेत्स्क, बोरुसिया मॉनचेनग्लेडबेक, इंटर मिलान{ग्रुप सी: मैनचेस्टर सिटी, मार्सिले, पोर्टो, ओलिंपियाकोस। {ग्रुप डी: लिवरपूल, अयाक्स, अटलांटा, एफसी मिडटिलेंड। {ग्रुप ई: चेल्सी, सेविला, रेनेस, क्रेसनोडार। {ग्रुप एफ: बोरुसिया डॉर्टमंड, लाजियो, जेनिट, क्लब ब्रग। {ग्रुप जी: युवेंटस, बार्सिलोना, डायनेमो कीव, फेरेंकवारोस। {ग्रुप एच: मैनचेस्टर यूनाइटेड, पीएसजी, लिपजिग, इस्तांबुल बासकसेहिर।
रोनाल्डो सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं
128 गोल किए रोनाल्डो ने। सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 17 सीजन के 169 मैचों में ऐसा किया। 05 गोल किए मेसी ने लेवेरकुसेन के खिलाफ। वे एक मैच में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।177 मैच खेले हैं स्पेनिश गोलकीपर इकेर केसिलास ने। वे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।