Fri. Nov 1st, 2024

5 से 6 कैमरा से लैस हैं ये 10 एंड्रॉयड स्मार्टफोन, सबसे सस्ता 10 हजार रुपए के करीब; अभी मिल रहे कई तरह के ऑफर

भारतीय बाजार में अब फोटोग्राफी के लिए कई स्मार्टफोन आ चुके हैं। इनमें 3 से 6 कैमरा तक मिल रहे हैं। यानी रियर कैमरा के साथ आप सेल्फी कैमरा से भी शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं। इनमें कैमरा से जुड़े कई एडवांस फीचर्स भी होते हैं। ऐसे में यदि आपको भी स्मार्टफोन फोटोग्राफी पसंद है तब हम आपको यहां ऐसे ही 10 स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।

इन स्मार्टफोन में 4 रियर कैमरा के साथ 2 फ्रंट कैमरा तक दिए हैं। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के फीचर्स से लैस होते हैं। जिससे फोटोग्राफी ज्यादा इफेक्टिव हो जाती है।

ऑफर भी मिलेंगे

खबर में दिखाए जाने वाले सभी स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं। वहीं, इन पर नो कॉस्ट EMI, एक्सचेंज बेनीफिट, बैंक ऑफर्स जैसे दूसरे ऑफर्स भी मिल रहे हैं। अभी फेस्टिवल सेल के दौरान इनकी कीमत में काफी कटौती की गई है। साथ ही, दूसरे ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

स्मार्टफोन में 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले स्क्रीन दी है। फोन में 1.8GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A25 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में कुल 5 कैमरे दिए हैं, जिसमें 16+2+2+AI मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 5000mAH की बैटरी दी है।

स्मार्टफोन में 6.53-इंच FHD+ डिस्प्ले स्क्रीन दी है। फोन में 2.0GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में कुल 5 कैमरे दिए हैं, जिसमें 48+8+2+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 5020mAH की बैटरी दी है।

स्मार्टफोन में 6.55-इंच FHD+ डिस्प्ले स्क्रीन दी है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में कुल 5 कैमरे दिए हैं, जिसमें 13+5+2+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

स्मार्टफोन में 6.44-इंच FHD+ डिस्प्ले स्क्रीन दी है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675AIE ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में कुल 5 कैमरे दिए हैं, जिसमें 48+8+2+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी है, जो 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

स्मार्टफोन में 6.4-इंच सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले स्क्रीन दी है। फोन में 1.7GHz एक्सीनोस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में कुल 5 कैमरे दिए हैं, जिसमें 64+8+5+5 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 6000mAh की बैटरी दी है।

स्मार्टफोन में 6.43-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन दी है। फोन में 2.2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 48+8+2+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 16+2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4015mAh की बैटरी दी है, जो कंपनी की वूश चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

स्मार्टफोन में 6.67-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में 2.2GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 64+8+2+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 20+2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी है।

स्मार्टफोन में 6.6-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 64+8+12+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 16+8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4300mAh की बैटरी दी है।

स्मार्टफोन में 6.4-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में 2.2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 64+13+8+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 44+8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4025mAh की बैटरी दी है, जो कंपनी की वूश चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

स्मार्टफोन में 6.44-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 48+8+2+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 32+8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी है।

नोट: इन 5 स्मार्टफोन के अलावा भी कई कंपनियां अपने डुअल-सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी हैं। वहीं, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इन स्मार्टफोन को खरीदने पर कई ऑफर्स भी मिल जाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *